TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IPL 2024 से पहले ही MI के प्लेयर ने रच दिया इतिहास, अपने नाम किए 1000 विकेट

मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है। आईपीएल 2024 से पहले अन्य टीमों के लिए यह बड़ा अलर्ट है। MI के खिलाड़ी ने एक हजार विकेट अपने नाम कर लिया है।

Image credit- Social Media
MI Player Create History: आईपीएल 2024 को लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कई बड़े खिलाड़ियों की अदला बदली जारी है। यह ट्रेडिंग 12 दिसंबर तक की जाएगी। इसके बाद 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल ऑक्शन होने वाला है। ऐसे में करोड़ों फैंस की नजर इस पर बनी हुई है कि उसकी टीम में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल होते हैं। इन सबके बीच मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी ने इतिहास रच दिया है। आईपीएल शुरू होने से पहले ही खिलाड़ी का यह कारनामा देख बल्लेबाज खौफ खा रहे हैं। मुंबई के एक गेंदबाज ने 1000 विकेट अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। ये भी पढ़ें:- IND vs AUS 3rd T20: ड्रीम 11 में आज इन 5 खिलाड़ियों पर जरूर खेलें दांव, हो जाएंगे मालामाल

मुंबई के खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन

एक ओर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दूसरी ओर विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है। इस ट्रॉफी में बीते सोमवार को गुजरात और अरुणाचल के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाज पीयूष चावला ने 10 ओवर में सिर्फ 30 रन देकर 3 विकेट झटक लिए हैं। इस पारी के साथ ही पीयूष के एक हजार विकेट भी पूरे हो गए हैं। पीयूष ने यह कारनामा महाजन क्रिकेट अकादमी में किया है। बता दें कि पीयूष चावला ने डोमेस्टिक व्हाइट बॉल क्रिकेट में 254 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। ये भी पढ़ें:- IND vs AUS 3rd T20: अजेय बढ़त हासिल करने मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, ऐसा होगा मौसम का हाल

बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी

पीयूष चावला के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 445 विकेट हैं, जबकि टी20 क्रिकेट में 302 विकेट हैं। इन तीनों फॉर्मेट को मिलाकर पीयूष चावला के 1001 विकेट हो चुके हैं। कल ही पीयूष ने 3 विकेट अपने नाम कर यह इतिहास रचा है। पीयूष मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेलते हैं। मुंबई ने पिछले आईपीएल सीजन में ही उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, ऐसे में पीयूष मुंबई के लिए काफी किफायती साबित हो सकते हैं। आईपीएल से पहले पीयूष चावला का यह कारनामा उनका विश्वास बढ़ाएगी।


Topics:

---विज्ञापन---