TrendingiranTrumpBMC

---विज्ञापन---

फिर गरजा वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, 192 के स्ट्राइक रेट से मचाई तबाही, 26 गेंदों में ठोका अर्धशतक

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी का बल्ला अंडर 19 एशिया कप में जमकर चल रहा है. यूएई के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेलने के बाद 14 वर्षीय बल्लेबाज ने अब मलेशिया के गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. वैभव ने 192 के स्ट्राइक रेट से तबाही मचाते हुए तेज तर्रार अर्धशतक जमाया.

Vaibhav Suryavanshi smashed another fifty

Vaibhav Suryavanshi: अंडर 19 एशिया कप 2025 में वैभव सूर्यवंशी की शानदार फॉर्म जारी है. मलेशिया के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में 14 वर्षीय बल्लेबाज ने एक बार फिर बल्ले से जमकर तबाही मचाई. वैभव ने सिर्फ 26 गेंदों का सामना करते हुए 50 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 5 चौके और तीन गगनचुंबी सिक्स जमाए.

कप्तान आयुष म्हात्रे के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद वैभव ने भारतीय टीम को बखूबी अंदाज में संभाला और इस टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक जमाया. इससे पहले बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने यूएई के खिलाफ 95 गेंदों में 171 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी.

---विज्ञापन---

वैभव ने मचाया धमाल

मलेशिया के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी. हालांकि, आयुष म्हात्रे बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद विहान भी 7 रन बनाकर आउट हुए. दो विकेट जल्दी गिरने के बावजूद वैभव ने एक छोर से अपनी आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी और अपना अर्धशतक सिर्फ 25 गेंदों में पूरा किया.

---विज्ञापन---

14 साल के वैभव ने मलेशिया के बॉलिंग अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए 26 गेंदों में 50 रन ठोके. अपनी इस पारी में वैभव ने गेंद को पांच बार बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, जबकि तीन बार बॉल को हवाई यात्रा पर भेजा.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction से चंद घंटे पहले वेंकटेश अय्यर ने मचाई तबाही, अब नीलामी में फिर होगी करोड़ों की बारिश!

जबरदस्त फॉर्म में वैभव

वैभव सूर्यवंशी के लिए अंडर 19 एशिया कप अब तक का कमाल का गुजरा है. वैभव ने यूएई के खिलाफ खेले गए पहले ही मैच में बल्ले से खूब कोहराम मचाया था. उन्होंने 95 गेंदों का सामना करते हुए 171 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी. अपनी इस इनिंग के दौरान वैभव ने 9 चौके और 14 गगनचुंबी सिक्स जमाए थे. वैभव की उम्दा पारी के बूते भारतीय टीम अंडर 19 एशिया कप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही थी. टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 433 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे.


Topics:

---विज्ञापन---