TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

तूफानी पारी के बावजूद वैभव सूर्यवंशी के हाथ लगी निराशा, 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने पिछले एक साल में रनों की जमकर बारिश की है. अब वो अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भी बल्ले से आग उगल रहे हैं. सूर्यवंशी ने अब जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाया लेकिन वो एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके. 2016 में ऋषभ पंत ने एक रिकॉर्ड बनाया था, जिसे सूर्यवंशी तोड़ सकते थे लेकिन असफल रहे.

वैभव ने खेली बेहतरीन पारी

Vaibhav Suryavanshi: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में वैभव सूर्यवंशी अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा रहे हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ दिया. सूर्यवंशी भारतीय टीम के सबसे अहम सदस्य हैं और उनका इस तरह का प्रदर्शन फैंस को खुश कर गया है. हालांकि, सूर्यवंशी इस तूफानी पारी के बावजूद 10 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रहे. वैभव के पास ऋषभ पंत का 2016 में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का कीर्तिमान चकनाचूर करने का मौका था लेकिन उनके हाथ निराशा लगी.

वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा तूफानी पारी

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. सूर्यवंशी ओपनिंग करने आए और उन्होंने पहली गेंद से ही बड़े-बड़े शॉट्स लगाना शुरू किया. सूर्यवंशी ने मात्र 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी में वो 4 छक्के और 4 छक्के जड़ने में सफल हुए. अर्धशतक जड़ने के बाद सूर्यवंशी धीमी गति से बल्लेबाजी करने लगे और मात्र 30 गेंद में 52 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: लगातार 3 हार के बाद न्यूजीलैंड की बदली टीम, दो खिलाड़ियों का कटा पत्ता, KKR स्टार को मिली जगह

---विज्ञापन---

ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय ऋषभ पंत हैं. उन्होंने 2016 के वर्ल्ड कप में मात्र 18 गेंदों में नेपाल के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा था. इसके बाद से कोई भी भारतीय युवा बड़े टूर्नामेंट में ये रिकॉर्ड तोड़ने में सफल नहीं हुआ है. दूसरे स्थान पर प्रियम गर्ग थे, जिन्होंने 2020 में 25 गेंद पर अर्धशतक जड़ा था. सूर्यवंशी ने ये कारनामा 24 गेंद में किया. वैभव की जिस तरह की शुरुआत थी, वो ऋषभ का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे लेकिन उनके हाथ से मौका चला गया.

सूर्यवंशी का अंडर 19 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में वैभव सूर्यवंशी भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 4 मैचों में 166 रन बनाए हैं. उनका औसत इसी बीच 41.50 का रहा है और उन्होंने 133.87 के शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक दो अर्धशतक जड़े हैं. वो आगे भी इस तरह के प्रदर्शन से भारतीय टीम को ट्रॉफी के करीब लेकर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, 2021 की चैंपियन टीम का रहे थे हिस्सा


Topics:

---विज्ञापन---