Vaibhav Suryavanshi: अंडर 19 एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की शुरुआत धमाकेदार रही है. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का बल्ला UAE के खिलाफ जमकर गरजा. उन्होंने 171 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उन्होंने कुल 23 बाउंड्री इस मुकाबले में लगाई. वो शानदार टच में नजर आए और लग रहा है कि वो UAE की तरह ही पाकिस्तान के भी धागे खोलेंगे. बता दें कि अंडर 19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मैच होने वाला है. इस मुकाबले में वैभव पर सभी की नजर रहेगी.
वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ भी मचाएंगे तहलका?
वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ 95 गेंदों में 171 रन की शानदार पारी खेली. वैभव दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन एक शॉट लगाने के चक्कर में वो क्लीन बोल्ड हो गए. वैभव इसी के साथ अंडर 19 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए. अब इस टूर्नामेंट में भारत का अगला मैच पाकिस्तान से होने वाला है.
---विज्ञापन---
14 दिसंबर 2025 को दुबई के ICC अकादमी ग्राउंड में दोनों देशों के बीच मैच होने वाला है. सीनियर मेंस एशिया कप में भारत ने तीन बार पाकिस्तान को हार थमाई थी. अब अंडर 19 भारतीय टीम भी बवाल मचाना चाहेगी. वैभव सूर्यवंशी तगड़ी फॉर्म में हैं और UAE की तरह ही पाकिस्तान के खिलाफ भी उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- पहली बार 400 पार, U-19 Asia Cup में वैभव सूर्यवंशी की बदौलत भारत ने बना डाला महारिकॉर्ड
पिछले दो महीने में वैभव सूर्यवंशी का तीसरा शतक
वैभव सूर्यवंशी के लिए पिछले दो महीने शानदार रहे हैं. उन्होंने एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में इंडिया A के लिए खेलते हुए UAE के खिलाफ 42 गेंदों में 144 रन की शानदार पारी खेली थी. उस पारी में उन्होंने 11 चौके और 15 छक्के जड़े थे. उन्होंने इसके बाद 2 दिसंबर 2025 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार के लिए खेलते हुए महाराष्ट्र के खिलाफ 108 रन की नाबाद पारी खेली थी. अब उन्होंने UAE अंडर 19 टीम के खिलाफ शतक जड़ दिया है. वैभव सूर्यवंशी लगातार बड़े-बड़े स्कोर बना रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ 14 दिसंबर को भी वो इसी तरह की पारी खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- U19 Asia Cup: दोहरे शतक की दहलीज पर आकर चूके वैभव सूर्यवंशी, फिर भी तूफानी सेंचुरी से मचाई सनसनी