TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

U19 World Cup 2026: पहले मैच में फ्लॉप होकर भी इतिहास रच गए Vaibhav Suryavanshi, नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

Vaibhav Suryavanshi: अमेरिका के खिलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बल्ला खामोश रहा. वैभव सिर्फ 4 बॉल खेलकर ही पवेलियन लौट गए. हालांकि, फ्लॉप होने के बावजूद वैभव पहले ही मैच में इतिहास रच गए हैं.

Vaibhav Suryavanshi became youngest Player in U-19 World cup

Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. तमाम भारतीय फैन्स को 14 वर्षीय बल्लेबाज से एक और धमाकेदार इनिंग की उम्मीद थी. हालांकि, वैभव सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने. अंदर की तरफ आती हुई गेंद को वैभव समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे.

मगर बल्ले से फ्लॉप होने के बावजूद भी वैभव मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच गए हैं. वैभव का प्रदर्शन विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में कमाल का रहा था. 3 मैचों में वैभव ने 68 की औसत और 187 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 206 रन ठोके थे.

---विज्ञापन---

नहीं चला वैभव का बल्ला

अमेरिका के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में वैभव सूर्यवंशी सस्ते में पवेलियन लौटे. शुरुआती तीन गेंदों में 2 रन बनाने के बाद चौथी बॉल पर वैभव ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन वह बॉल की लाइन को पूरी तरह से मिस कर गए और गेंद उनका मिडिल स्टंप ले उड़ी.

---विज्ञापन---

वैभव को सिर्फ 2 रन के स्कोर पर आउट करने के बाद अमेरिका की टीम बेहद खुश नजर आई. वहीं, बल्ले से फ्लॉप होने के बाद वैभव काफी निराश दिखाई दिए. वैभव अगर इस मुकाबले में छह रन बनाने में सफल हो जाते, तो वह भारत की ओर से अंडर-19 वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली से आगे निकल जाते.

ये भी पढ़ें: चौके से ज्यादा छक्के… शतक ठोक मचाया बल्ले से कोहराम, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर KKR के बल्लेबाज ने काटा बवाल

फ्लॉप होने के बावजूद भी रचा इतिहास

वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव विश्व कप में अपना पहला मैच 14 साल 294 दिन की उम्र में खेलने उतरे. उन्होंने नीतीश कुमार के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर डाला है. कनाडा के लिए नीतीश ने साल 2010 में 15 साल 245 दिन की उम्र में अपना डेब्यू किया था.

गेंदबाजों ने किया कमाल

हालांकि, भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अमेरिका के खिलाफ दमदार रहा. हेनिल पटेल ने अपनी आग उगलती हुई गेंदों से कहर बरपाते हुए 7 ओवर के स्पेल में महज 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इंडियन बॉलर्स के आगे अमेरिका के बैटर्स ने आसानी से घुटने टेक दिए. टीम के तीन बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके, जबकि कुल मिलाकर सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर सके. अमेरिका की ओर से नीतीश सुदिनी ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, जबकि अदनीत ने 18 रनों का योगदान दिया.


Topics:

---विज्ञापन---