TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

7 चौके, सात सिक्स… 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने फिर मचाई बल्ले से तबाही, एक और तूफानी शतक जड़ रचा इतिहास

Vaibhav Suryavanshi Century: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी हर इनिंग के साथ एक और नया कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी वैभव का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वैभव ने जोरदार शतक ठोक डाला है.

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi Century: वैभव सूर्यवंशी रोके नहीं रुक रहे हैं. 14 वर्षीय बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक अली में भी अपनी तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी है. महाराष्ठ्र के खिलाफ खेले रहे मुकाबले में वैभव ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक और धमाकेदार शतक ठोक डाला है.

वैभव इस घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में सेंचुरी लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं. 61 गेंदों की अपनी पारी में बिहार के लाल ने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की. वैभव ने अपनी इस पारी में 70 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बटोरे और विपक्षी टीम के बॉलिंग अटैक से खूब खिलवाड़ किया.

---विज्ञापन---

वैभव सूर्यवंशी ने मचाया कोहराम

बिहार की ओर से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से एक और धमाकेदार पारी निकली है. महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में वैभव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. 61 गेंदों की अपनी इस इनिंग में वैभव ने 108 रनों की दमदार पारी खेली.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 का ऐलान, स्टार गेंदबाज बाहर, इस खिलाड़ी को मिला मौका

अपनी इस पारी के दौरान 14 वर्षीय बैटर ने 7 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो इतनी ही बार बॉल को हवाई यात्रा पर भेजा. पिछली 16 पारियों में वैभव के बल्ले से निकला यह तीसरा टी-20 शतक है. एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद वैभव क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने बिहार के स्कोर को 176 तक पहुंचाया.

वैभव बने सबसे युवा शतकवीर

महाराष्ट्र के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के साथ ही वैभव ने इस घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में इतिहास रच डाला है. वैभव सूर्यवंशी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. साल 2025 में भारत की ओर से सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में वैभव ने अभिषेक शर्मा की बराबरी भी कर ली है. वैभव और अभिषेक ने इस साल तीन-तीन शतक जमाए हैं. हाल ही में वैभव ने इंडिया-ए की तरफ से खेलते हुए सिर्फ 32 गेंदों में जोरदार शतक जमाया था. वैभव की हालिया फॉर्म को देखते हुए सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें अब भारत का अगला सुपरस्टार बता रहे हैं.


Topics:

---विज्ञापन---