Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

UPL 2025 live Streaming: 27 सितंबर से दूसरे सीजन का आगाज, ऐसे लाइव देख पाएंगे देहरादून वॉरियर्स का ओपनिंग मैच

Uttarakhand Premier League 2025 live Streaming: जिस पल का उत्तराखंड के क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो घड़ी कुछ ही घंटों मं आने वाली है. कल यानी 27 सितंबर से उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन का आगाज होने जा रहा है. आइए जानते हैं इस सीजन के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे.

live Streaming Dehradun Warriors All Match Live Telecast

Uttarakhand Premier League 2025 live Streaming: उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. कल यानी 17 सितंबर से 7 टीमों के बीच दूसरा सीजन शुरू हो जाएगा. जैसे भारत में लगभग हर स्टेट की अपनी क्रिकेट लीग है, जैसे दिल्ली की दिल्ली प्रीमियर लीग, उत्तर प्रदेश की यूपी टी20 लीग, ठीक वैसे ही उत्तराखंड की यह स्टेट लीग है, जिसके दूसरे सीजन के सभी मैचों का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया था. टीमें भी अपना स्क्वाड बना चुकी हैं. अब सिर्फ एक्शन की बारी है. पहला मुकाबला देहरादून वॉरियर्स और ऊधमसिंह नगर इंडियंस के बीच होगा. यह मैच कब, कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे, आइए जान लेते हैं.

युवराज चौधरी की कप्तानी वाली देहरादून वॉरियर्स की टीम इस बार खिताब जीतने की इरादे से मैदान में होगी. पहले ही मैच में उसके सामने पहले सीजन की चैंपियन ऊधमसिंह नगर इंडियंस रहने वाली है. यह मैच सुबह 11 बजे से शुरू होगा. नीचे हम इस मैच से जुड़ी पूरी डिटेल जानें, जैसे कि यह कहां खेला जाएगा, कैसे इसे लाइव देखा जा सकता है.

---विज्ञापन---

देहरादून वॉरियर्स के मैच किस मैदान पर खेले जाएंगे?

उत्तराखंड प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के मैच देहरादूर में मौजूद राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होंगे.

---विज्ञापन---

देहरादून वॉरियर्स के मैचों का लाइव प्रसारण कहां देख पाएंगे?

देहरादून वॉरियर्स के मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 5 चैनल पर उपलब्ध होगा. फैंस टीवी पर इसे आसानी से देख पाएंगे.

देहरादून वॉरियर्स के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

देहरादून वॉरियर्स के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैन कोड ऐप पर उपलब्ध होगी. इसे देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा.

देहरादून वॉरियर्स की टीम इस प्रकार है (Dehradun Warriors Squad)

युवराज चौधरी (मार्की), संस्कार रावत, देवेंद्र बोरा, मयंक मिश्रा, आंजनेय सूर्यवंशी, हर्ष राणा, सागर रावत, आदित्य रावत, रक्षित रोही, आदित्य नैथानी, समर्थ सेमवाल, ऋतिक दुहून, योगेश कांडपाल, शिवम गुप्ता, प्रांजल सिंह रैक्वाल, शौर्य प्रताप सिंह, हर्षित पालीवाल, नवीन कुमार सिंह.

देहरादून वॉरियर्स के सभी मैचों का शेड्यूल (UPL 2025 Dehradun Warriors Team Schedule)

  • 27 सितंबर-सुबह 11 बजे-ऊधमसिंह नगर इंडियंस बनाम देहरादून वारियर्स
  • 28 सितंबर-शाम तीन बजे-हरिद्वार एल्मास बनाम देहरादून वारियर्स
  • 30 सितंबर-सुबह 11 बजे-देहरादून वारियर्स बनाम पिथौरागढ़ हरिकेंस
  • 1 अक्टूबर-शाम 7:30 बजे-देहरादून वॉरियर्स बनाम नैनीताल टाइगर्स
  • 2 अक्टूबर-शाम 7:30 बजे-देहरादून वॉरियर्स बनाम टिहरी टाइटंस
  • 3 अक्टूबर-शाम तीन बजे-देहरादून वॉरियर्स बनाम ऋषिकेश फाल्कंस

ये भी पढ़ें: UPL 2025: बल्लेबाजों के लिए ‘काल’ बनेंगे देवेंद्र बोरा, पिछले सीजन जमकर बरपाया था गेंद से कहर

UPL 2025: देहरादून वॉरियर्स के लिए धमाल मचाएंगे अनुभवी मयंक मिश्रा, पिछले सीजन भी दिखा चुके हैं दम


Topics:

---विज्ञापन---