Sourav Ganguly Files 50 crore Rs Defamation Case: लियोनेल मेसी का कोलकाता टूर को लेकर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब भारत के पूर्व क्रिकेट कैप्टन सौरव गांगुली ने उत्तम साहा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है, जो कोलकाता में अर्जेंटीना फैन क्लब के प्रेसिडेंट भी हैं. गांगुली ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है और 50 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है, क्योंकि साहा ने उन पर सॉल्ट लेक स्टेडियम विजिट से जुड़े आरोप लगाए थे. ये शिकायत लाल बाजार थाने में दर्ज की गई थी, और इसमें दावा किया गया था कि साहा के आरोपों से बिना किसी फैक्ट के आधार पर था, जिससे गांगुली की इमेज को नुकसान पहुंचा है. इस पर आरोपी साहा का भी जवाब आ गया है.
सौरव गांगुली ने क्यों किया केस?
अर्जेंटीना फैन क्लब के प्रेसिडेंट उत्तम साहा ने दावा किया था कि लियोनेल मेसी के टूर में सौरव गांगुली का रोल था, और वो ऑर्गेनाइजर और अर्जेंटीना के खिलाड़ी के बीच मिडिल मैन थे. इसके जवाब में, गांगुली की लीगल टीम ने साहा को एक नोटिस भेजा, जिसमें उनसे माफी मांगने और हर्जाना देने के लिए कहा गया.
---विज्ञापन---
उत्तम साहा का आया जवाब
मानहानि के मुकदमें की खबर पर उत्तम साहा ने जवाब दिया है. उन्होंने टीओआई से कहा, 'मुझे अभी तक कोई ऑफिशियल लेटर या डॉक्यूमेंट नहीं मिला है. जब मुझे ये मिल जाएंगे, तो मैं कानूनी तौर पर अपने सभी जवाब दूंगा. हालांकि, ये याद रखना चाहिए कि यहां हजारों फुटबॉल फैंस को उनके हक से वंचित किया गया है. मेरा फैन क्लब एक अनोखा है, और मैं हमेशा अपनी पूरी क्षमता से उसकी रक्षा करूंगा.
---विज्ञापन---
स्टेडियम में मौजूद थे गांगुली
गांगुली ने अपनी शिकायत में कहा, 'बिना किसी फैक्चुअल बेसिस के सार्वजनिक तौर पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं.' मेसी के कोलकता दौरे के दौरान गांगुली स्टेडियम में मौजूद थे. लेकिन जब वहां भारी अफरा-तफरी मची, तो वो स्टेडियम के एक अलग सेक्शन में थे. पूर्व क्रिकेटर भी स्टेडियम से चले गए क्योंकि वहां बहुत हंगामा हो गया था, और वो निराश दिखे.