Usman Khawaja Wife Rachel In Tears: उस्मान ख्वाजा का फेयरवेल टेस्ट एक इमोशनल लम्हा बन गया जब उनकी वाइफ रेचल की आंखें स्टैंड्स से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की तरफ देखते हुए आंसूओं में भर आईं. जैसे ही ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी मैच खेला, कैमरों ने इस दिल छू लेने वाले पल को कैद किया, जो उनके लंबे करियर के पीछे की सफर और कुर्बानियों को बयां करता है.
आंसू भरी तस्वीरें हुईं वायरल
जब भीड़ रिटायर हो रहे उस्मान ख्वाजा को चीयर कर रही थी, तभी उनकी वाइफ रेचल के इमोशनल रिएक्शन ने तुरंत हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. सोशल मीडिया पर उस पल के तस्वीरों की बाढ़ आ गई, जिसने ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में एक बेहतरीन चैप्टर के खत्म होने का सिंबल बन गई.
---विज्ञापन---
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड को चूमा
अपने आखिरी टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 17 रन बनाने के बाद, एससीजी के क्राउड ने ख्वाजा की तरफ से विल जैक्स के खिलाफ फोर के लिए फ्लिक खेलने पर ख्वाब देखना शुरू किया. लेकिन ये फेरी टेल जल्द ही खत्म हो गया जब उन्हें जोश टंग ने बोल्ड कर दिया. टेस्ट मैदान से उनका फाइनल वॉक गूंजती ताली के साथ हुआ, जब ख्वाजा ने भीड़ को हाथ हिलाया. स्टैंड्स में मौजूद आंसू से भरी रेचल ने देखा कि वो घुटने टेक रहे हैं, पिच को चूम रहे हैं और पवेलियन की तरफ फेयरवेल एग्जिट कर रहे हैं.
---विज्ञापन---
वाइफ की तारीफ
ख्वाजा ने मैच के बाद चैनल 7 को कहा, 'थोड़ी सी झुंझलाहट थी क्योंकि मैंने चॉप किया. आपको हमेशा वही फेरी टेल नहीं मिलती जहां मैं आखिर में रन बनाऊं, और मुझे किसी हद तक ये पसंद भी है. जब ये हुआ, तो मैं कुछ सेकंड में उस पर काबू पा गया. मैंने ऊपर देखा और रैचल को देखा. आप जानते हैं, मेरा परिवार वहां ऊपर था, उन्हें किस और प्यार दिया क्योंकि उनके बिना मैं अभी यहां नहीं पहुंच पाता. वो सालो से मुझे इतना सपोर्ट दे रही हैं. बहुत मेंटल, इमोशनल, बहुत जज्बाती, वो अकेली ऐसी हैं जिससे मैं सचुमच में अपने मन की बातें शेयर करता हूं और जाहिर तौर पर आखिर में बाहर आकर और सिर्फ एक अंतिम निराशा जताना, सिर्फ शुक्रिया कहने के लिए.'
सिडनी से शुरू, सिडनी पर खत्म
इस लेफ्ट-हैंडर ने अपने टेस्ट करियर का अंत 6,229 रन और औसत 43.25 के साथ किया, जो ऑस्ट्रेलिया के ऑल टाइम रन-स्कोरर्स में 14वें नंबर पर हैं. 39 साल के ख्वाजा ने इसी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से साल 2011 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थे. अपने डेब्यू मैच में उन्होंने 37 और 21 रन बनाए थे. अब उन्होंने इसी ग्राउंड पर अपने इंटरनेशनल करियर का अंत किया.