Lucknow Falcons vs Gaur Gorakhpur Lions: उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स और गौर गोरखपुर लायंस की टीमें आमने-सामने थी। जहां पर लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का बड़ा फैसला किया। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करके लखनऊ की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए। जवाब में गौर गोरखपुर लायंस की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी और 23 रनों से मुकाबला हार गई।
लखनऊ फाल्कन्स ने बनाया बड़ा स्कोर
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स के लिए अभय प्रताप सिंह ने 33 रनों की अहम पारी खेली। जिसमें 4 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। अंश यादव ने इस बीच 28 रन तो वहीं मोहम्मद सैफ ने 32 रनों की पारी खेली। जिसके बाद अंत में सत्यम पांडे ने 12 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। जिसके कारण ही 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 170 रन बनाने में सफल रही। गोरखपुर के लिए प्रिंस यादव ने कमाल का प्रदर्शन करके 2 विकेट अपने नाम किया। अब्दुल रहमान ने भी महंगे साबित होने के बाद भी 2 विकेट झटके।
---विज्ञापन---
भुवनेश्वर कुमार ने गेंद से मचाया धमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गौर गोरखपुर लायंस के लिए सिद्धार्थ यादव ने 50 रनों की बेहद अहम पारी खेली। वहीं निशांत कुशवाहा ने भी 34 रनों की पारी खेलकर उनका साथ दिया। हालांकि इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बाकी सभी फेल हो गए। लखनऊ के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 2 अहम विकेट अपने नाम किए। नवनीत कुमार ने 3 विकेट तो वहीं अक्षु बाजवा ने भी 2 विकेट झटके। हालांकि दोनों भुवनेश्वर से ज्यादा महंगे साबित हुए। इस जीत के साथ ही भुवनेश्वर कुमार की टीम ने क्वालिफायर 2 में एंट्री कर ली है। जहां पर उनका मुकाबला 4 सितंबर को रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावेरिक्स से होगा।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy 2025 से खुलेंगे टीम इंडिया के दरवाजे, दांव पर 7 खिलाड़ियों का करियर