Under-19 World Cup 2026: आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का अगला संस्करण 2026 में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी 16 टीमों के नाम फाइनल हो गए हैं। इस टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने वाली ऑस्ट्रेलिया अब आखिरी टीम बन गई है। 50 ओवर के फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें अपना जादू दिखाएगी। इस टूर्नामेंट की मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया मिलकर करने वाली हैं। इस टूर्नामेंट में 11 देशों को सीधी एंट्री मिल गई है।
विश्व कप 2026 के लिए सभी टीमें हुई फाइनल
होस्त जिम्बाब्वे की टीम पिछले संस्करण में टॉप 10 में थी। जिसके कारण ही उसे भी सीधी एंट्री मिल गई थी। सीधी एंट्री करने वाली अन्य टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज का नाम शामिल है। अन्य 5 स्थानों के लिए क्वालिफाइंग इवेंट खेले गए थे। अफ्रीकी क्वालिफायर में तंजानिया की टीम ने क्वालिफाई किया है। तंजानिया की टीम ने को-होस्ट नामिबिया को भी हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। पूर्ण देश नहीं होने के कारण नामिबिया की टीम को होस्ट होने के बाद भी सीधी एंट्री नहीं मिल सकी।
---विज्ञापन---
इन देशों ने भी किया है क्वालिफाई
अफगानिस्तान की टीम ने एशिया से इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है। नेट रन-रेट के कारण नेपाल की टीम इस रेस से बाहर हो गई। जापान की टीम ने पूर्वी एशिया-प्रशांत क्वालिफायर मैच जीतकर टूर्नामेंट में एंट्री की है। यूरोप से स्कॉटलैंड की टीम ने क्वालिफाई किया है। वहीं आखिरी टीम के रूप में अमेरिका की एंट्री हुई है। अब इन 16 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा जाएगा। हालांकि इसको लेकर अभी तक आईसीसी ने ऐलान नहीं किया है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अगले महीने कर सकते हैं मैदान पर वापसी