Umran Malik Missing From Cricket: आईपीएल में अपनी रफ्तार से जलवा बिखेरने वाले जम्मू के तेज गेंदबाज उमरान मलिक इन दिनों सुर्खियों से दूर हैं। 164 दिनों से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। वहीं कुछ दिनों से वह डॉमेस्टिक सर्किट में भी ज्यादा चर्चा में नहीं आए हैं। ऐसे में सभी सवाल उठा रहे हैं कि आखिर उमरान कहां गायब हैं? भारत के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने उमरान को लेकर सवाल उठाया कि यह खिलाड़ी कहां गायब है?
आकाश चोपड़ा का वाजिब सवाल
आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़ा किया जो खिलाड़ी एक समय इंडिया टीम के साथ लगातार था। उनको रफ्तार का सौदागर कहा जाने लगा था। उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में लाने और वर्ल्ड कप तक में खिलाने की बात होती थी, लेकिन अब वह तीन महीने से एकदम गायब हैं। उन्हें इंडिया ए के लिए भी नहीं चुना जा रहा है। कहां है आखिर उमरान मलिक और क्या चल रहा है? हमें यह सब जानने की जरूरत है।
उमरान मलिक वेस्टइंडीज दौरे के बाद बाहर
जुलाई 2023 में उमरान मलिक आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आए थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबला खेला था। तब से वह कुछ ही डोमेस्टिक मुकाबले भी खेले हैं। रणजी ट्रॉफी 2024 में वह खेल रहे हैं और जम्मू कश्मीर टीम का हिस्सा हैं। हिमाचल प्रदेश के खिलाफ उनको एक भी विकेट नहीं मिला था। वहीं यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। इससे पहले सैय्यद मुश्ताक अली और विजय हजारे में भी उन्होंने खास प्रभाव नहीं छोड़ा था।
क्यों बाहर हो गए उमरान?
उमरान मलिक की बात करें तो वह स्पीड के लिए जहां मशहूर हैं, वहीं अपनी खराब इकॉनमी के लिए वह घिरते रहते हैं। उनके नाम 10 वनडे इंटरनेशनल में 13 और 8 टी20 इंटरनेशनल में 11 विकेट दर्ज हैं। उनकी इकॉनमी वनडे में 6.54 और टी20 में 10.4 की है। वह आखिरी वनडे जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले थे। जबकि आखिरी टी20 उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2023 में खेला था। अब देखना होगा कि कब इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका दोबारा कमबैक होता है। उम्मीद है आईपीएल में वह अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन किया था।
यह भी पढ़ें- ‘किसी के जाने से किसी को फर्क नहीं पड़ता,’ हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने पर शमी का तीखा बयानयह भी पढ़ें- T20 World Cup में कौन होगा भारत का फिनिशर? क्या रिंकू सिंह को होना पड़ सकता है बाहर