UAE vs NZ: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। शनिवार को यूएई और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यूएई की टीम ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। ऐसा पहली बार हुआ जब यूएई ने न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ मुकाबला जीता। न्यूजीलैंड को हराकर उन्होंने दुबई में अपनी पहली T20I जीत भी हासिल की।
न्यूजीलैंड की टीम 142 रन ही बना सकी
न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 142 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया। उसके ओपनर आर्यंश शर्मा डक पर आउट हो गए। इसके बाद यूएई की टीम के बल्लेबाजों ने ऐसा गदर मचाया कि दुनिया दंग रह गई।
आसिफ खान और बासिल हमीद ने किया फिनिश
कप्तान मोहम्मद वसीम ने 29 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के ठोक 55 रन कूट डाले। जबकि तीसरे नंबर पर उतरे वृत्य अरविंद ने 21 गेंदों में 25 रन जड़े। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैच को आसिफ खान और बासिल हमीद ने फिनिश किया। आसिफ खान ने 29 गेंदों में 5 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 48 रन जड़े, जबकि बासिल हमीद ने 12 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी की मदद से यूएई ने महज 15.4 ओवर में ही ये मैच 7 विकेट से जीत लिया। यूएई की शानदार बल्लेबाजी के आगे न्यूजीलैंड टीम के धुरंधर गेंदबाज फेल रहे। कप्तान टिम साउदी, मिचेल सेंटनर और काइल जेमिसन एक-एक विकेट ही ले सके।
ये वही आसिफ खान हैं जिनके नाम महज 41 गेंदों में शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक ठोकने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। आसिफ ने इसी साल मार्च में नेपाल के खिलाफ ये कारनामा किया था।