U19 World Cup 2024 Final IND vs AUS:अंडर-19 विश्व कप 2024 में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। जिसके बाद एक बार फिर से फैंस के जहन में वनडे विश्व कप 2023 का वो फाइनल मैच आ रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को हराया था। दरअसल साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में भारतीय टीम को खिताब का दावेदार माना जा रहा था। भारत में खेले गए इस पूरे टूर्नामेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीते थे लेकिन आखिर में फाइनल में आकर भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले इसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भी हराया था। अब भारतीय अंडर-19 टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं दूसरी तरफ फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर जगह बना ली है। जिसके बाद फैंस की धड़कने एक बार से फिर बढ़ने लगी हैं।
12 फरवरी को होगा फाइनल मैच
अंडर-19 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 फरवरी को बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जाएगा। जिसको लेकर अब दोनों टीमें तैयार है। वहीं दूसरी तरफ फैंस एक बार फिर से रोमांचक मुकाबला देखने के लिए तैयार हैं। अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम फैंस को थोड़ी खुशी जरुर देना चाहेंगे। क्योंकि भारतीय फैंस अभी तक विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार को भुला नहीं पाए हैं।
6 महीने के अंदर दूसरी बार ICC टूर्नामेंट्स में आमने-सामने भारत और ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम को विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार को अभी तक 6 महीने का समय भी नहीं हुआ है। अब 6 महीने के अंदर एक बार फिर से आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने है। अंडर-19 विश्व कप 2024 के खिताब का इस बार टीम इंडिया को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वैसे तो अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार है और टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा बार अंडर-19 का खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम अंडर-19 विश्व कप के खिताब को 5 बार अपने नाम किया है। फिर भी टीम इंडिया को इस बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।