TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

इन सुपरस्टार खिलाड़ियों के आगे कहीं नहीं टिकते विराट कोहली, इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में कौन-कौन हैं उनसे आगे?

Top 5 Sportsperson With Most Instagram Followers: स्पोर्ट्सपर्सन न सिर्फ खेल के मैदान में दर्शकों से जुड़े रहते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस से कनेक्ट रहना पसंद करते हैं. विराट कोहली समेत दुनिया के कई एथलीट ऐसे हैं जिनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की तादाद करोड़ों में है.

Virat Kohli Instagram

Top 5 Athletes With Most Instagram Followers: विराट कोहली न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर 'किंग' हैं बल्कि सोशल मीडिया सुपरस्टार भी माने जाते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 274 मिलियन (27.4 करोड़) फॉलोअर्स हैं. वो इस मामले में इंडिया के टॉप एथलीट और सेलिब्रिटी हैं. हालांकि दुनिया में कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की तादाद कोहली से कहीं ज्यादा है. आइए जानते हैं इंस्टाग्राम पर विराट से आगे रहने वाले टॉप-5 प्लेअर्स कौन-कौन से हैं.

1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाल के फुटबॉल लेजेंड क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम के सबसे पॉपुलर एथलीट हैं. भले ही उन्होंने एक बार भी फीफा वर्ल्ड कप नहीं जीता हो, लेकिन इसका असर उनकी फैन फॉलोइंग पर जरा भी नहीं पड़ा है. इंस्टाग्राम पर उनके 670 मिलियन (67 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

---विज्ञापन---

2. लियोनेल मेस्सी

अर्जेंटीना के फुटबॉल सुपरस्टार जब हाल ही में इंडिया आए थे, तब उनको लेकर दीवानगी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. सोशल मीडिया पर भी उनका जलवा देखने को मिलता है. सादगी और टैलेंट से भरपूर इस खिलाड़ी के इंस्टाग्राम पर 511 मिलियन (51.1 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

---विज्ञापन---

3. ड्वेन जॉनसन

रेस्लिंग किंग से सिल्वर स्क्रीन के स्टार बने ड्वेन जॉनसन को 'द रॉक' के नाम से ज्यादा पहचाना जाता है. भारत समेत दुनियाभर में इनके फैंस की तादाद करोड़ों में ही. वो इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, उनके फॉलोअर्स की संख्या 390 मिलियन (39 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

4. विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली टॉप फॉलोड स्पोर्ट्सपर्सन की लिस्ट में 274 मिलियन के साथ चौथे नंबर पर हैं, वो न सिर्फ इंडिया बल्कि एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीट हैं. हालांकि उन्हें इस टेबल टॉप पर जाने में थोड़ा वक्त लग सकता है.

5. नेमार जूनियर

ब्राजील के फेमस फुटबॉल नेमार जूनियर इस लिस्ट में 5वें नंबर पर और विराट कोहली से ठीक पीछे है. उन्होंने अपने मुल्क के लिए 128 मुकाबलों में 79 इंटरनेशनल गोल किए हैं. यही वजह है कि उनका क्रेज सिर चढ़कर बोलता है. इंस्टाग्राम पर उनके 233 मिलियन (23.3 करोड़) से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.


Topics:

---विज्ञापन---