TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

LA Olympics 2028 में क्रिकेट मैच का समय करेगा फैंस की नींद हराम! बड़ी-बड़ी टीमों का काम होगा तमाम

LA Olympics 2028: 12 जुलाई 2028 से क्रिकेट के मुकाबले इस मेगा इवेंट में खेले जाएंगे। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों की टाइमिंग अब जारी हो गई है। जिसके मुताबिक अब क्रिकेट फैंस की नींद हराम होने वाली है।

LA Olympics 2028

LA Olympics 2028: लांस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की लंबे समय के बाद वापसी आ रही है। जिसका शेड्यूल 15 जुलाई को जारी किया गया था। आईसीसी ने भी अब इस शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। जहां पर 12 जुलाई 2028 से क्रिकेट के मुकाबले इस मेगा इवेंट में खेले जाएंगे। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों की टाइमिंग अब जारी हो गई है। जिसके मुताबिक अब क्रिकेट फैंस की नींद हराम होने वाली है। इसके अलावा बड़ी-बड़ी टीमों को भी समस्या हो सकती है।

क्रिकेट के शेड्यूल को आईसीसी ने भी किया जारी 

जुलाई 12 को क्रिकेट के मुकाबले शुरू होंगे। वहीं मेडल मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा। मेंस और विमेंस के मुकाबले अलग-अलग समय खेले जाएंगे। पहले सेट में मुकाबले 12 जुलाई को शुरू होंगे और मेडल मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं 22 जुलाई को दूसरे सेट की शुरुआत होगी। इस टूर्नामेंट में 6-6 टीमें हिस्सा लेने वाले हैं। पोमोना फेयरप्लेक्स में क्रिकेट के सभी मुकाबले खेले जाने हैं। लांस एंजिल्स में फिलहाल क्रिकेट के स्टेडियम नहीं हैं, ऐसे में इस इवेंट के लिए मेकशिफ्ट स्टेडियम बनाया जाने वाला है। इससे पहले भी अमेरिका में मेकशिफ्ट स्टेडियम में मुकाबले खेले गए थे।

---विज्ञापन---

आईसीसी ने मुकाबलों का समय भी किया जारी 

नए शेड्यूल के मुताबिक दिन में 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला सुबह 7 बजे खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला रात के समय 9:30 बजे खेला जाएगा। एक मैच सुबह और दूसरा रात में होने के कारण फैंस की नींद हराम होने वाली है। इसके अलावा सभी 6 टीमों को भी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है। अभ्यास के समय को लेकर भी टीमों को समस्या हो सकती है। फिलहाल होस्ट होने के कारण अमेरिका टीम का ही खेलना तय है। बाकी 5 टीमें कौन सी होगी, इस पर फैंस की नजर बनी हुई है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: किंग चार्ल्स की टीम इंडिया के खिलाड़ियों से क्या हुई बात? लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान


Topics: