The Hundred 2023: इंग्लैंड में इन दिनों द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट चल रहा है। जहां बल्लेबाज अपने बल्ले जबकि गेंदबाज अपनी गेंद से कमाल कर रहे हैं। इस लीग के 18वें मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ, जिसे देख सभी चौंक गए। इस मुकाबले में मैनचेस्टर ओरिजनल्स और मैनचेस्टर ओरिजनल्स की टीमें आमने-सामने थीं। पहले बैटिंग करते हुए मैनचेस्टर की टीम ने अपने 95 रनों पर अपने टॉप ऑर्डर के 5 बल्लेबाज खो दिए थे, इसके बाद एक गेंदबाज ने बल्ले से तबाही मचाई और टीम को 90 गेंदों में 182 रनों तक ले गया।
जेमी ओवरटन ने बल्ले से किया कमाल
हम बात जेमी ओवरटन की कर रहे हैं, जो गेंदबाजी आलराउंडर हैं। उन्होंने इस मुकाबले में गेंद नहीं बल्कि बल्ले से तबाही मचाई और चौके-छक्कों की बारिश कर डाली। जेमी के बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के निकले। उन्होंने 276 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की 30 बॉल पर 83 रन ठोक और विपक्षी टीम के होश उड़ा डाले। उनकी इस शानदार पारी के दम पर टीम ने मुकाबला भी अपने नाम किया।
मैच का हाल
बारिश की खलल के चलते 100 बॉल का मैच 90 गेंदों का खेला गया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ओरिजनल्स ने 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। टीम के लिए छठवें नंबर पर जेमी ओवरटन ने 30 गेंदों पर 83 रनों की तूफानी पारे खेली और नॉर्दन सुपरचार्जर को 183 रनों का टारगेट दिया।
40 रनों से हारी नॉर्दन सुपरचार्जर
183 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए नॉर्दन सुपरचार्जर 90 गेंदों पर 9 विकेट खोकर सिर्फ 141 रन ही बना सकी और 40 रनों से मैच हार गई। टीम के लिए मैथ्यू शॉर्ट ने 18 बॉल पर 37 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा सैफ जैब ने 16 गेंद पर 21 रन बनाए। कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका, जिसका नतीजा ये रहा की टीम 40 रनों से मुकाबला हार गई।