TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

गौतम गंभीर के दामन में ना लग जाए एक और दाग! टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल है WTC Final की राह

Team India WTC Final: टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह काफी कठिन हो चली है. साउथ अफ्रीका के हाथों मिली शर्मनाक हार से भारतीय टीम का समीकरण बुरी तरह से बिगड़ गया है. आइए आपको बताते हैं शुभमन गिल की युवा बिग्रेड को डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए क्या करना होगा.

Team India

Team India WTC Final Scenario: साउथ अफ्रीका के हाथों मिली 2-0 की शर्मनाक हार से टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह बेहद मुश्किल हो चली है. 25 साल बाद भारतीय टीम को अपनी ही सरजमीं पर प्रोटियाज टीम के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा है.

डब्ल्यूटीसी के इस साइकल में भारतीय टीम 18 में से अपने 9 मैच खेल चुकी है. टीम का जीत प्रतिशत 48.15 है और टेबल में टीम पांचवें नंबर पर काबिज है. पिछले दो डब्ल्यूटीसी साइकल को देखा जाए, तो फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए कम से कम जीत प्रतिशत का 60 से 65 होना जरूरी रहा है. अब यहां से टीम इंडिया को खिताबी मैच खेलने के लिए क्या करना होगा वो आइए आपको विस्तार से समझाते हैं.

---विज्ञापन---

कैसे मिलेगा WTC Final का टिकट?

टीम इंडिया को अपना जीत प्रतिशत 60 तक पहुंचने के लिए 130 प्वाइंट्स चाहिए होंगे, क्योंकि टीम को इस साइकल में 18 मैच खेलने हैं. (18 x 12 = 216) हर जीत के लिए टीम को 12 पॉइंट मिलते हैं, जबकि ड्रॉ के लिए कुल 4 पॉइंट दिए जाते हैं. अब इस हिसाब से बचे हुए 9 मैचों में भारतीय टीम को अभी 78 पॉइंट और अर्जित करने हैं. टीम इंडिया को श्रीलंका और न्यूजीलैंड से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, तो ऑस्ट्रेलिया से टीम का सामना पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में होगा. अब इस स्थिति से डब्ल्यूटीसी फाइनल तक पहुंचने के दो तरीके निकल कर आ रहे हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: कप्तान बनते ही Prithvi Shaw का बल्ले से बड़ा धमाका, तूफानी बैटिंग से लूटी महफिल, 23 गेंदों में जड़ा अर्धशतक

टीम इंडिया बचे हुए 9 मैचों में से 6 में जीत दर्ज कर ले और दो मैच ड्रॉ कराने में सफल हो जाए. इस स्थिति में टीम के कुल 80 पॉइंट हो जाएंगे. दूसरी सिचुएशन यह है कि भारतीय टीम 9 में से 7 मैचों को जीतने में सफल रहे और सीधा डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट कटा ले.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: रुतुराज या यशस्वी किसे मिलेगा मौका? इन 4 का कटेगा पत्ता, 1st ODI में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11!

राह नहीं होगी आसान

अब श्रीलंका के खिलाफ तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड गजब का रहा है. पिछले 6 टेस्ट मैचों में से भारतीय टीम ने पांच में श्रीलंका को पटखनी दी है. मगर कहानी तो न्यूजीलैंड में फंसती हुई दिखाई दे रही है. यहां पर आखिरी बार भारतीय टीम साल 2020 में हुई थी और 0-2 से हारकर घर लौटी थी. वहीं, 2014 में भी यही हाल रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज घर में होनी है, लेकिन कंगारुओं से पार पाना इतना आसान नहीं रहने वाला है. स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ घुटने टेकने की टीम इंडिया की कमजोरी भारतीय टीम को काफी भारी पड़ सकती है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.