INDU19 vs ZIMU19: टीम इंडिया का अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में जीत का विजय रथ जारी है. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारतीय टीम ने एकतरफा अंदाज में जिम्बाब्वे को 204 रनों से रौंद डाला. पहले बैटिंग करते हुए टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 352 रन लगाए.
टीम की ओर से विहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली, तो 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का भी बल्ला खूब गरजा. हालांकि, इस विशाल लक्ष्य के आगे जिम्बाब्वे का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम सिर्फ 148 रन बनाकर ढेर हो गई.
---विज्ञापन---
गेंद से चमके कप्तान आयुष-उद्धव
353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे किसी भी समय मुकाबले में आगे नजर नहीं आई. टीम ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा. जिम्बाब्वे की ओर से लीरॉय चिवाउला ने सर्वाधिक 62 रन बनाए, जबकि कियान ब्लिगनॉट ने 37 रनों का योगदान दिया.
---विज्ञापन---
भारत की ओर से गेंदबाजी में उद्वव मोहन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, कप्तान आयुष म्हात्रे ने 4 ओवर के स्पेल में 14 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपनी झोली में डाले.
ये भी पढ़ें: 14 गेंदों में तूफानी अर्धशतक ठोककर अभिषेक शर्मा ने रच दिया इतिहास, न्यूजीलैंड को अकेले पिलाया पानी
विहान-वैभव ने मचाया धमाल
इससे पहले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी. वैभव ने एरोन जॉर्ज के साथ मिलकर सिर्फ 25 गेंदों पर 44 रनों की साझेदारी जमाई. जॉर्ज 23 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन वैभव एक छोर संभालकर खड़े रहे और उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. वैभव ने 30 गेंदों की अपनी पारी में 173 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 52 रन ठोके, जिसमें 4 चौके और इतने ही सिक्स शामिल रहे.
हालांकि, वैभव के आउट होने के बाद भारतीय टीम ने दो और विकेट काफी जल्दी गंवाए. मगर विहान मल्होत्रा और अभिज्ञान कुंडू ने मोर्चा संभाला और पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी जमाई. अभिज्ञान 61 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, विहान ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए 107 गेंदों में 109 रन जड़े, जिसके दम पर टीम इंडिया 350 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही. टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार चौथी जीत है.