TrendingiranT20 World Cup 2026Donald Trump

---विज्ञापन---

IND vs NZ: विशाखापट्टनम में टीम इंडिया की बोलती है तूती, बेमिसाल आंकड़े देख टेंशन में आया न्यूजीलैंड का खेमा!

IND vs NZ 4th T20I: टीम इंडिया का रिकॉर्ड विशाखापट्टनम में कमाल का रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में सूर्या की सेना पहले ही 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है.

Team India T20I record in Visakhapatnam

IND vs NZ 4th T20I: गुवाहाटी में सीरीज सील करने के बाद टीम इंडिया विशाखापट्टनम में चौथे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी. भारतीय टीम की पिक्चर अब तक इस सीरीज में सुपरहिट रही है. अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले पर लगाम लगाने में कीवी बॉलर्स पूरी तरह से फेल रहे हैं.

वहीं, ईशान किशन ने भी अपनी बैटिंग से खासा प्रभावित किया है. तीसरे टी-20 में भारतीय गेंदबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन करके दिखाया था. न्यूजीलैंड के लिए टेंशन की बात यह है कि वाइजैग में भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कमाल का रहा है. इस ग्राउंड पर सूर्या की सेना ने सिर्फ एक मैच में हार का मुंह देखा है.

---विज्ञापन---

वाइजैग में टीम इंडिया का रिकॉर्ड दमदार

दरअसल, विशाखापट्टनम में अब तक टीम इंडिया ने कुल 4 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इसमें से भारतीय टीम को तीन में जीत नसीब हुई है, तो महज एक मैच में हार का मुंह देखना पड़ा है. यानी सूर्या एंड कंपनी को यह मैदान खूब रास आता है. टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म को देखकर पहले से ही परेशान चल रही कीवी टीम के पास वाइजैग में भी जीत दर्ज कर पाना बेहद मुश्किल होगा.

---विज्ञापन---

कैसी खेलती है वाइजैग की पिच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला विशाखापट्टनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है. वाइजैग के इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है.पिच में बढ़िया उछाल होने की वजह से गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है. यानी शुरुआती तीन टी-20 मैचों की तरह ही आपको चौथे मुकाबले में भी रनों का अंबार लगता हुआ दिखाई दे सकता है.

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 में बल्लेबाजों का ‘काल’ बनेगा यह भारतीय गेंदबाज, पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने की भविष्यवाणी

क्या कहते हैं आंकड़े

वाइजैग के इस ग्राउंड पर अब तक कुल मिलाकर 12 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने सिर्फ 3 मैचों में जीत का स्वाद चखा है. वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने 9 मैचों में मैदान मारा है. पहली पारी में औसतन स्कोर 127 का रहा है, तो दूसरी इनिंग का एवरेज स्कोर 117 का है.

भारतीय टीम ने इसी मैदान पर साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों का लक्ष्य चेज कर डाला था. यानी टॉस जीतकर इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित रहता है.


Topics:

---विज्ञापन---