Ranji Trophy 2025-26, Bengal vs Uttarakhand: टीम इंडिया के सुपरस्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया के लिए नहीं खेले हैं. लंबे समय से शमी दोबारा टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं. जिसके कारण ही वो रणजी ट्रॉफी 2025-25 में बंगाल क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जहां पर सुपरस्टार शमी ने कमाल की गेंदबाजी करके 7 विकेट अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं को भी करारा जवाब दिया है.
मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए मचाया तहलका
रणजी ट्रॉफी 2025-25 में बंगाल क्रिकेट टीम और उत्तराखंड की टीमें आमने-सामने आई. जहां पर सुपरस्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 14.5 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 24.4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट हासिल किया. जिसके कारण ही बंगाल की टीम मैच में आगे नजर आ रही है. शमी ने बल्ले से भी 10 रन बनाए. उत्तराखंड की टीम पहली पारी में 265 रन बनाए. जवाब में बंगाल की टीम ने 323 रन बनाए. दूसरी पारी में उत्तराखंड की टीम 213 रन बना सकी है. जीत के लिए बंगाल की टीम को 155 रनों की जरूरत है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर बोले कप्तान शुभमन गिल, बताया कैसे लेंगे हिटमैन-किंग की मदद
---विज्ञापन---
अजीत अगरकर पर इस प्रदर्शन से बढ़ेगा दबाव
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद खुद शमी ने इसका जवाब दिया था. उन्होंने सिलेक्शन को लेकर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद एक इवेंट के दौरान मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इसका जवाब दिया. उनका मानना था कि अगर मोहम्मद शमी जैसा स्टार गेंदबाज पूरी तरह से फिट है, तो उनको टीम में मौका जरूर मिलेगा. शमी इसी अंदाज में अगर रणजी ट्रॉफी 2025-26 में अच्छा प्रदर्शन करते रहे, तो उनकी वापसी को लेकर दबाव अजीत अगरकर पर बढ़ जाएगा. फैंस उन्हें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज में भी देखना चाहते थे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: पर्थ वनडे मैच में टीम इंडिया की जीत पक्की! ऑस्ट्रेलिया की हार लगभग तय