IND W vs AUS W: भारतीय महिला टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला खेलने उतरी है. महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की तैयारी के लिए दोनों टीमें ये सीरीज खेल रही है. वनडे विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से भारत की सरजमीं पर होगी. टीम इंडिया जहां पर पहली बार वनडे विश्व कप जीतने का सपना लेकर मैदान पर उतरेगी. टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम की स्टार खिलाड़ी इंजरी के कारण अब बचे हुए 2 मैचों से बाहर हो गईं हैं.
जेमिमा रोड्रिग्स को हुई इंजरी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच से पहले बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स वायरल इंफेक्शन और कमजोरी के कारण बाकी के बचे हुए 2 मैचों से बाहर हो गई हैं. जिसके कारण स्टैंडबाई में मौजूद तेजल हसब्निस को टीम के साथ जोड़ दिया गया है. फिलहाल भारतीय टीम मैनेजमेंट उम्मीद कर रही है कि जेमिमा 30 सितंबर से पहले फिट हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में जेमिमा रोड्रिग्स सिर्फ 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं थी. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि वो दूसरे वनडे मैच में वो बड़ी पारी खेलेंगी। वनडे विश्व कप से पहले उनका फॉर्म में आना बेहद अहम है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के ‘No-Handshake’ फैसले से बुरा फंसा पाकिस्तान, 1 फैसला करा देता 141 करोड़ का नुकसान
---विज्ञापन---
मध्यक्रम में टीम को खलेगी जेमिमा की कमी
भारतीय महिला टीम की स्टार जेमिमा रोड्रिग्स पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. जिसके कारण ही भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर भी उन पर बहुत ज्यादा भरोसा करती है. प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के साथ ही साथ हरलीन देओल पर भी अब बड़ा स्कोर बनाने का दबाव बढ़ जाएगा. आज अगर टीम इंडिया हारती हैं, तो वो सीरीज को भी 0-2 से गंवा देगी. दूसरे वनडे मैच में एलिसा हिली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब भारतीय महिला टीम को 300+ का स्कोर बनाना होगा.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की ‘नाक कटने’ के बाद क्या ACC का पद छोड़ेंगे मोहसिन नकवी? दिया बड़ा हिंट