Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होनी है। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी। 8 देशों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान 19 अगस्त को किया जाएगा। एशिया कप इस बार टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, तो टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।
हालांकि, उपकप्तान की जिम्मेदारी अक्षर पटेल या शुभमन गिल में से किसे मिलेगी यह देखने वाली बात होगी। श्रेयस अय्यर की वापसी लगभग तय मानी जा रही है, जबकि ऋषभ पंत इंजरी के चलते टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
---विज्ञापन---
इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन की तारीख सामने आ गई है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम का सिलेक्शन 19 अगस्त को होगा। सूर्यकुमार यादव का इस टूर्नामेंट में कप्तान बनना तय माना जा रहा है। हालांकि, सिलेक्टर्स के सामने कई बड़े सवाल होंगे।
---विज्ञापन---
माना जा रहा है कि शुभमन गिल की टी-20 टीम में वापसी हो सकती है और उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर का भी कमबैक होना तय माना जा रहा है। विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन सिलेक्टर्स की पहली पसंद हो सकते हैं, जबकि बतौर बैकअप जितेश शर्मा पर भरोसा जताया जा सकता है।
इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
एशिया कप 2025 की टीम में यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने के काफी कम आसार हैं। ओपनर के तौर पर सिलेक्टर्स अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के साथ जा सकते हैं। नीतीश कुमार रेड्डी पूरी तरह से अभी फिट नहीं हैं ऐसे में उन्हें स्क्वॉड में जगह मिलना काफी मुश्किल है।
जसप्रीत बुमराह के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। रिंकू सिंह की हालिया फॉर्म को देखते हुए सिलेक्टर्स उन पर भरोसा जताएंगे या नहीं यह भी देखना दिलचस्प होगा। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी। वहीं, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है।