Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले रोहित शर्मा की कप्तानी छीन गई, जिसके बाद पर्थ में फेल होने के बाद उनकी जगह को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे. एडिलेड में हिटमैन ने कमबैक करते हुए 73 रनों की पारी खेली. जिसके बाद सिडनी में नाबाद 121 रन बनाकर उन्होंने 38 की उम्र में भी अपनी जगह पक्की कर ली. हिटमैन का धमाकेदार कमबैक देखकर खुद रोहित के बचपन के कोच दिनेश लाड भी खुश हैं, उन्होंने रोहित के रिटायरमेंट प्लान को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है.
रोहित शर्मा कब लेंगे संन्यास?
सिडनी वनडे मैच के बाद एक बार फिर से रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर चर्चा चल रही है. जिसके बारे में अब खुद हिटमैन के बचपन के कोच दिनेश लाड ने भी बोला है. रोहित के रिटायरमेंट को लेकर बोलते हुए पीटीआई से बातचीत में लाड ने कहा, ‘यह एक खास पल है. ऐसी बातें हो रही थीं कि वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, उन्हें क्रिकेट खेलना छोड़ देना चाहिए, लेकिन उन्होंने पिछले दो मैचों में दो अच्छी पारियां खेलीं, पहले 75 (73) और अब 120 (121*), और दिखा दिया कि वह अभी भी एक शीर्ष खिलाड़ी हैं जो देश के लिए योगदान देंगे... एकमात्र राज उनका आत्मविश्वास है. इसलिए उन्होंने संन्यास नहीं लिया है. वह 2027 विश्व कप खेलना चाहते हैं और उसके बाद ही संन्यास लेंगे और वह इसके लिए तैयारी कर रहे हैं.’
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: टी20 सीरीज का बदला टाइम, कितने बजे शुरू होगा कैनबरा में पहला मुकाबला?
---विज्ञापन---
विराट कोहली के साथ रोहित के रिश्ते पर बोले कोच
दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिश्ते को लेकर भी सोशल मीडिया पर कई चर्चा चलती रहती है. जिसके बारे में कोच दिनेश लाड ने कहा, ‘विराट के बारे में बहुत सारी भद्दी बातें कही गईं. बहुत से लोग बहुत बुरी बातें कह रहे थे, लेकिन मैंने कहा था कि वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मैं उन्हें 2027 का विश्व कप खेलते देखना चाहता हूँ. कई लोगों ने कहा कि रोहित और विराट के बीच मनमुटाव है, लेकिन यह सच नहीं है, वे करीबी दोस्त हैं और देश के लिए खेलते हैं. अगर ऐसा होता, तो यह साझेदारी और देश के लिए जीत न होती.’
ये भी पढ़ें: 7 मैच, 0 जीत… वुमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बौखलाया PCB, टीम के अहम सदस्य का कटेगा पत्ता!