TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

इंग्लैंड से हार के बाद भी सेमीफाइनल की रेस में कैसे है टीम इंडिया? समझिये वर्ल्ड कप के बाकी मैचों का समीकरण

How Team India Can Qualify: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ गई है. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी अभी भी सेमीफाइनल की रेस में है. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने क्वालीफाई कर लिया है. टीम इंडिया को जगह बनानी है, तो उनके लिए अगले दो मैच अहम रहेंगे.

हार के बाद भी सेमीफाइनल की रेस में टीम इंडिया

Team India Qualification Scenario: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में एक समय पर भारतीय महिला टीम काफी आगे थी और 40 ओवरों तक तो लग ही नहीं रहा था कि उन्हें हराया जा सकता है. स्मृति मंधाना ने 88 और हरमनप्रीत कौर ने 70 रन की कमाल की पारी खेली. इसके बावजूद टीम इंडिया को 4 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम वुमेंस वर्ल्ड कप में लगातार तीसरा मैच हार चुकी हैं. इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर में मिली हार के बावजूद टीम इंडिया अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई है.

कैसे क्वालीफाई कर सकती है टीम इंडिया?

वुमेंस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका ने क्वालीफाई कर लिया है. अब सिर्फ एक स्पॉट बचा है और इसपर दो टीमों के बीच लड़ाई है. न्यूजीलैंड और भारत में से कोई एक टीम आगे जा सकती है. अभी टीम इंडिया 4 अंकों पर है और उन्हें न्यूजीलैंड एवं बांग्लादेश के खिलाफ अपने मैच जीतने होंगे. अगर दोनों में उनका पलड़ा भारी रहा, तो 8 पॉइंट के साथ वो सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की कर लेंगे.

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत उनके लिए काफी जरुरी होने वाली है. अगर उन्हें उस मुकाबले में हार मिली, तो फिर बांग्लादेश को हराने के बावजूद भारत की महिला टीम सिर्फ 6 अंकों पर पहुंच जाएगी और न्यूजीलैंड ने अगर टीम इंडिया को हराने के बाद अपने आखिरी मैच में बड़े मार्जिन से इंग्लैंड को हरा दिया, तो फिर टीम इंडिया का पत्ता कट सकता है. इसी वजह से हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी के लिए अगले दोनों ही मैच महत्वपूर्ण रहने वाले हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- वुमेंस वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार के बाद टूटा कप्तान हरमनप्रीत कौर का दिल, जीती बाजी हारने पर दिया इमोशनल बयान

टीम इंडिया के अगले मैच कब-कब होंगे?

वुमेंस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के 5 मैच हो चुके हैं और उनके दो मुकाबले बचे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम का 23 अक्टूबर को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मैच होगा. इसके बाद टीम इंडिया की भिड़ंत बांग्लादेश के खिलाफ इसी मैदान पर 26 अक्टूबर को होने वाली है. भारत में वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन हो रहा है और ऐसे में फैंस चाहेंगे कि टीम इंडिया जरूर सेमीफाइनल में जगह बनाए.

ये भी पढ़ें:- Womens World Cup: इंग्लैंड से मिली हार के बाद मुश्किल में टीम इंडिया, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा खेला


Topics:

---विज्ञापन---