IND vs NZ Playing 11: नागपुर में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं. सीरीज का दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला अब 23 जनवरी को रायपुर के मैदान पर खेला जाना है. पहले टी-20 में टीम इंडिया के लिए सबकुछ सही घटा था. बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह का बल्ला जमकर गरजा था, जबकि टीम के बॉलर्स का प्रदर्शन भी दमदार रहा था. हालांकि, जीत के बावजूद भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में एक बदलाव देखने को मिल सकता है.
जीत के बावजूद बदलेगी प्लेइंग 11?
दरअसल, पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अपनी ही गेंदबाजी पर फील्डिंग करने के दौरान अक्षर पटेल बुरी तरह से चोटिल हो गए थे. अक्षर की उंगली में आकर बॉल काफी तेजी से लगी थी. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर की उंगली से खून आता हुआ भी देखा गया था, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था.
---विज्ञापन---
अब सवाल यह है कि अक्षर सीरीज का दूसरा टी-20 मैच खेले पाएंगे या नहीं. अभी तक बीसीसीआई की ओर से अक्षर की इंजरी को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है. अक्षर को अगर बाहर बैठना पड़ सकता है, तो उनकी जगह पर रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: बीच मैदान पर बहने लगा खून, स्टार ऑलराउंडर की उंगली में लगी गंभीर चोट
धमाकेदार रहा था टीम का प्रदर्शन
टीम इंडिया का प्रदर्शन पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में कमाल का रहा था. टॉस गंवाने के बाद भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 238 रन लगाए थे. टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 35 गेंदों में 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. वहीं, अंतिम ओवरों में रिंकू सिंह ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खूब महफिल लूटी थी. रिंकू ने महज 20 गेंदों में 44 रन ठोक डाले थे. भारत से मिले 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी थी.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती.