IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जा रहा है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया है। सीरीज में वापसी करने के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं। 6 पारियों में एक भी अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे करुण नायर को ड्रॉप कर दिया गया है। करुण की जगह पर साई सुदर्शन की टीम में एंट्री हुई है। वहीं, 24 वर्षीय तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं।
टीम इंडिया ने किए 3 बदलाव
सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही टीम इंडिया ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर जीत के इरादे से उतरी है। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में एक नहीं, बल्कि बदलाव किए हैं। आकाशदीप पूरी तरह से फिट नहीं हैं और उनकी जगह पर अंशुल कंबोज को डेब्यू करने का मौका मिला है। अंशुल का रिकॉर्ड घरेलू क्रिकेट में कमाल का रहा है। 6 पारियों में एक अर्धशतक तक लगाने में नाकाम रहे करुण नायर पर गाज गिरी है। करुण की जगह पर साई सुदर्शन को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया है। सुदर्शन हेडिंग्ले टेस्ट में खेले थे, लेकिन वह बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी के सीरीज से बाहर होने के बाद उनकी जगह पर शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है।
35 साल बाद हुआ ऐसा
अंशुल कंबोज इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में अपना डेब्यू कर रहे हैं। अर्शदीप के चोटिल होने के बाद अंशुल को टीम से जोड़ा गया था। मैनचेस्टर के मैदान पर पिछले 35 साल में डेब्यू करने वाले अंशुल पहले भारतीय खिलाड़ी बने हैं। इससे पहले 1990 में अनिल कुंबले ने इस ग्राउंड पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।