IND vs NZ: भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के बाद अब घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड का सामना करने वाली हैं. कीवी टीम भारत दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने वाली है. इस सीरीज के बाद ही टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज बहुत ही खास होने वाली है. जिसको देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट सुपरस्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को इस बड़ी सीरीज से आराम दिया जा सकता है.
जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को मिल सकता है आराम
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में टीम इंडिया फिलहाल लगी हुई है. इस बीच बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है. दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बहुत बड़े मैच विनर हैं. ऐसे में उनका टी20 वर्ल्ड कप के दौरान फिट रहना बहुत ज्यादा अहम है. पांड्या ने इंजरी के कारण पिछली कई सीरीज मिस की है. ऐसे में उनके फिटनेस को लेकर टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. बुमराह भी बहुत इंजरी का शिकार होते हैं. ऐसे में उनको लेकर भी मैनेजमेंट बहुत ज्यादा सतर्क है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Team India के इन 5 स्टार खिलाड़ियों ने बढ़ाई गंभीर-अगरकर की परेशानी! फैंस की बनी हुई है नजरें
---विज्ञापन---
दोनों दिग्गज इस सीरीज से कर सकते हैं वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी से होगा. वहीं टी20 सीरीज का आगाज 21 जनवरी से होगा. जिसका आखिरी और 6वां मुकाबला 31 जनवरी को खेला जाएगा. ऐसे में इस टी20 सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ 6 दिन का ही समय मिलेगा. हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा समय में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर इन दोनों स्टार खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं.