TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

World Cup के बीच टीम इंडिया ने धूमधाम से मनाई दिवाली, खास अंदाज में दिखे सभी खिलाड़ी, देखें तस्वीर

IND vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने बड़े ही कूल अंदाज में दिवाली मनाया है।

टीम इंडिया की दिवाली।
Team India Diwali Celebration: भारतीय टीम इस विश्व कप की सबसे सफल टीम रही है। भारत इस विश्व कप अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है। भारत विश्व कप का अगला लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलने वाला है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने धूमधाम से दिवाली मनाई है। खिलाड़ियों ने बेंगलुरु के होटल में दिवाली सेलिब्रेट किया है। दिवाली मनाने वालों में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी शामिल है।

बेंगलुरु के होटल में मनाई दिवाली

भारत बनाम नीदरलैंड के बीच मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम बेंगलुरु के होटल में ठहरी हुई है। नीदरलैंड के मुकाबला दिवाली के अवसर पर ही होने वाला है। भारत के खिलाड़ियों पर नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर कोई दबाव नहीं है, क्योंकि भारत को इस मुकाबले को हारने या जीतने से प्वाइंट्स टेबल में कोई दिक्कत नहीं होगी, ऐसे में भारत के खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में खुशी से दिवाली मनाई है। ये भी पढ़ें:- IND vs NED: नीदरलैंड के खिलाफ Playing 11 में बदलाव करेगी टीम इंडिया? राहुल द्रविड़ ने दिया अपडेट

कोच से कप्तान तक सभी रहे शामिल

भारतीय टीम के कप्तान से लेकर कोच राहुल द्रविड़ तक सभी ने बड़े ही धूमधाम से दिवाली मनाई है। खिलाड़ियों ने इसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सभी खिलाड़ी कोच और टीम के स्टाफ मेंबर के साथ दिवाली मना रहे हैं। ज्यादातर खिलाड़ी कुर्ता पैजामा में दिख रहे हैं। सभी खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स ने साथ में एक ग्रुप फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम का इस मजेदार अंदाज में दिवाली मनाना यह दर्शाता है कि भारतीय टीम बिलकुल भी प्रेशर में नहीं है। खिलाड़ियों बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम विश्व जीतने के लिए प्रबल दावेदार मानी जा रही है।


Topics:

---विज्ञापन---