T20 World Cup: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का T20 World Cup में इंग्लैंड से पाकिस्तान की हुई पर बयान आया है। इस दौरान वह पाकिस्तानी टीम के समर्थन में खड़े हुए दिखे। उन्होंने हार को खेल का एक हिस्सा बताते हुए टीम की कई खासियत गिनाई हैं।
अभीपढ़ें– BWF World Tour Finals: पीवी सिंधु ने प्रतियोगिता से वापस लिया नाम, ये रही वजह
पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी पार्टी पीटीआई के ट्वीटर हैंडल पर वीडिया साझा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा कि वह आगे ओर अच्छा करेंगे और देश को जीत दिलाएंगे।
पूर्व पीएम ने आगे कहा कि फाइनल खत्म हो गया है। मुझे इस बात का इल्म है मेरी कौम इस समय पाकिस्तान की हार से सदमे से गुजर रही है। वह बोले हार जीत खेल का हिस्सा है। यह होती है लेकिन यह देखने वाली बात है कि हमारी टीम आखिरी तक लड़ी।
अभीपढ़ें– T20 World Cup: पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व पीएम इमरान खान का बयान, गिनाई टीम की यह खासियत
इमरान खान ट्वीटर पर जारी एक वीडियो में कहा मैं हमेशा कहता हूं टीम को आखिरी तक लड़ना चाहिए जो हमारी टीम ने किया। मैच में टीम ने आखिरी गेंद तक कोशिश की। वह बोले की शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए। वह अच्छा खेल रहे थे। वह बोले जिस तरह टीम फाइनल में पहुंची उसके लिए बधाई।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें