T20 World Cup 2026: बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने आज BCCI के ऑफिस में टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान किया. इस टीम में कुछ बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं. भारतीय टीम मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 5 मैचों को तैयारी की तरह देखने वाली हैं. टीम में कमबैक करने वाले खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले गेम टाइम दिया जा सकता है.
1.शुभमन गिल हुए टीम से बाहर
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टी20 फॉर्मेट में उप कप्तान बनाया था. हालांकि उसके बाद उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था. जिसके कारण ही अब गिल को टीम से बाहर करने के बाद उप कप्तानी भी छीन ली गई है. शुभमन गिल का खराब फॉर्म ही उनके टीम से बाहर जाने का सबसे बड़ा कारण बना है.
---विज्ञापन---
2. अक्षर पटेल को मिली उप कप्तानी
शुभमन गिल के टीम से बाहर होने के बाद अब अक्षर पटेल को टीम को नया उप कप्तान बनाया गया है. अक्षर पटेल ने टी20 फॉर्मेट में लगातार गेंद और बल्ले दोनों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही गिल ही टीम से जाते ही उप कप्तानी के पहले पसंद बन गए. पटेल इंजरी के कारण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबले नहीं खेले थे.
---विज्ञापन---
3. ईशान किशन की 2 साल बाद हुई वापसी
साल 2023 के अंत में टीम से बाहर हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की अब टीम में वापसी हो गई है. किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों की बारिश की थी. फाइनल में कप्तानी करते हुए धमाकेदार शतक जड़ा और अपनी टीम को चैंपियन भी बनाया. किशन ने टीम में शुभमन गिल की जगह ली है.
4. रिंकू सिंह टीम में आए वापस
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो रिंकू सिंह को बाहर कर दिया गया था. अब टी20 वर्ल्ड कप की टीम में रिंकू की वापसी हुई है. रिंकू बतौर फिनिशर इस टीम में नजर आने वाले हैं. रिंकू के आने से विकेटकीपर जितेश शर्मा बाहर हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, उप कप्तान शुभमन गिल टीम से बाहर
5. टॉप 4 हो गया पक्का
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि टीम का टॉप 4 अब लगभग पक्का हो गया है. जिसमें अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन नजर आने वाले हैं. वहीं नंबर 3 पर तिलक वर्मा और नंबर 4 पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है. इन चारों खिलाड़ियों पर टीम इंडिया को बड़े स्कोर तक लेकर जाने की जिम्मेदारी है. फिलहाल कप्तान सूर्या फॉर्म में नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्या-हार्दिक समेत इन 15 खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह