TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया है तैयार, पूर्व कोच ने स्क्वाड को लेकर दिया बड़ा अपडेट 

T20 World Cup 2026: भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अब टी20 विश्व कप 2026 की तैयारी शुरू कर दी है. फरवरी में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को सिर्फ 2 टी20 सीरीज ही और खेलनी है. जिसमें से 1 की शुरुआत 9 दिसंबर से कटक में हो रही है. इस बड़े टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर अब पूर्व भारतीय कोच ने बड़ा अपडेट दिया है. जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

Team India on T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया को सिर्फ 10 ही मैच और खेलने हैं. ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम का फैसला लगभग कर लिया है. इसको लेकर होने वाले संभावित बदलावों पर टीम इंडिया के पूर्व कोच ने बड़ा अपडेट दिया है. 

पूर्व कोच ने दिया टीम इंडिया को लेकर दिया बड़ा बयान 

टीम इंडिया मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम है. ऐसे में वो जब 2026 में वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी तो अपना टाइटल डिफेंड करना चाहेगी. टीम इंडिया के स्क्वाड को लेकर बड़ा बयान देते हुए पूर्व कोच अभिषेक नायर ने जिओस्टार पर कहा, ‘यह स्क्वाड ही वहां होगा. अगर कोई बदलाव होता है, तो वह सिर्फ फिटनेस की समस्या की वजह से होगा, नहीं तो, आपको यही स्क्वाड देखने को मिलेगा. यह एक अच्छी सोच है क्योंकि आप चाहते हैं कि वही कॉम्बिनेशन जो लगातार खेल रहा है, वह यहां से वर्ल्ड कप तक खेले. इसके साथ ही, आपको फिटनेस का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि अगर इस टीम से कोई बाहर जाता है, तो हमें देखना होगा कि उसका रिप्लेसमेंट कौन होगा. इसे ध्यान में रखते हुए, यह सही टीम है, और मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में भी यही टीम होगी.’ 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction से पहले BCCI ने बदल दिया पूरा रूल, विदेशी खिलाड़ियों की जेब पर चलेगी कैंची 

---विज्ञापन---

रिंकू सिंह हो गए टीम से बाहर 

लंबे समय से टीम इंडिया में मौजूद रिंकू सिंह को अचानक अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया. वहीं सिर्फ 3 तेज गेंदबाज ही अब टीम में नजर आ रहे हैं. जिसमें जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के साथ ही साथ हर्षित राणा का नाम नजर आ रहा है. स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का साथ देने के लिए वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल की जोड़ी भी मौजूद है. बल्लेबाजी में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद शतकवीर ऋतुराज गायकवाड़ का क्या होगा? रविचंद्रन अश्विन ने दिया जवाब 


Topics:

---विज्ञापन---