Tilak Varma Injury: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है. ऐसे में इस मेगा आईसीसी इवेंट के शुरू होने में सिर्फ 30 दिनों का ही समय बचा है. इस बीच टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. टी20 फॉर्मेट में फिलहाल टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर तिलक वर्मा को टेस्टिकुलर टॉर्शन को गया है. जिसके कारण ही उन्हें राजकोट के हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा. जहां पर उनकी सर्जरी हुई है. ऐसे में उनकी वापसी कब होगी ये फिलहाल बड़ा सवाल बन गया है.
तिलक वर्मा को हुआ टेस्टिकुलर टॉर्शन
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में तिलक वर्मा हैदराबाद टीम की कप्तानी कर रहे हैं. जहां पर आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले से पहले तिलक वर्मा को दर्द शुरू हो गया. जिसके कारण उन्हें राजकोट के हॉस्पिटल में लेकर जाया गया. जहां पर पता चला कि तिलक को टेस्टिकुलर टॉर्शन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तिलक वर्मा की सर्जरी हो गई हैं और वो फिलहाल रिकवरी कर रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें सर्जरी के बाद पूरी तरह से फिट होने में 3 से 4 हफ्ते लग सकते हैं. ऐसे में उनका टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेल पाना बहुत ही मुश्किल लग रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से तो तिलक पूरी तरह से ही बाहर हो गए हैं. हालांकि उनके बाहर होने की आधिकारिक पुष्टि बीसीसीआई ने नहीं की है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: एशेज सीरीज के बाद अपडेट हुआ WTC Points Table, जानिए किस पोजीशन पर है टीम इंडिया?
---विज्ञापन---
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं तिलक वर्मा
टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में फिलहाल सबसे बड़े मैच विनर बनकर तिलक वर्मा उभरे हैं. एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में उनकी पारी ने ही पाकिस्तान को हरा दिया था. ऐसे में बड़े मैचों के खिलाड़ी होने के कारण तिलक की कमी टीम इंडिया को खल सकती है. तिलक नंबर 3 पर खेलते हुए दोनों तरह की गेम अपने पास रखते हैं. मौका पड़ने पर वो संभल कर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वहीं जरूरत के हिसाब से तूफानी पारी भी खेल सकते हैं. तिलक वर्मा की इस इंजरी के कारण शुभमन गिल को दोबारा मौका मिल सकता है.
ये भी पढ़ें: मुस्तफिजुर रहमान विवाद में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और ICC के पास क्या हैं विकल्प, क्या कहता है नियम?