T20 World Cup 2026: अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फटाफट क्रिकेट के विश्व कप का आगाज 7 फरवरी से हो सकता है, जिसका खिताबी मुकाबला 8 मार्च को होने की उम्मीद जताई जा रही है। यह वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।
पाकिस्तान अगर फाइनल में पहुंचने में नाकाम रहती है, तो टूर्नामेंट का खिताबी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, अगर पड़ोसी मुल्क फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहते हैं, तो फाइनल मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जा सकता है।
---विज्ञापन---
किस तारीख से शुरू होगा टी-20 वर्ल्ड कप?
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का घमासान 7 फरवरी से शुरू हो सकता है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा। पाकिस्तान अगर फाइनल तक पहुंचने में सफल रहता है, तो टी-20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025: महामुकाबले में होगा पाकिस्तान का हाल बेहाल! कप्तान सूर्या ने दे डाली है खुली वॉर्निंग
हालांकि, अगर पाकिस्तान फाइनल से पहले ही बाहर हो जाता है, तो खिताबी मैच की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम करेगा। पाकिस्तान अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा।भारत में कम से कम पांच और श्रीलंका के दो वेन्यू पर टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाएंगे। कुल मिलाकर 20 टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से टॉप की 2 टीमें सुपर 8 राउंड में पहुंचेंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इटली ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट हासिल किया है।
टाइटल डिफेंड करने उतरेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने टाइटल को डिफेंड करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया ने 2024 में साउथ अफ्रीका को खिताबी मुकाबले में धूल चटाते हुए दूसरी बार विश्व कप पर कब्जा जमाया था। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए खिताब को अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2025 जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बारिश! हार के बावजूद उपविजेता होगा ‘मालामाल’