Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

T20 WC 2024: विश्व कप मैचों के लिए समय का ऐलान, जानें कितने बजे से खेला जाएगा भारत का मुकाबला

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 को लेकर भारत के सभी मुकाबलों के लिए टाइमिंग सामने आ गई है। चलिए बताते हैं कितने बजे से होगा भारत का मैच

T20 World Cup 2024
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फैंस जानना चाह रहे थे कि टी20 विश्व कप में भारत के मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे, अब यह अपडेट सामने आ गया है। भारत टी20 विश्व कप के सभी मुकाबले यूएस में खेलना वाला है। बता दें कि सभी टीमों को टी20 विश्व कप 2024 में 4-4 लीग मैच खेलने हैं। भारत को भी 4 लीग मुकाबले खेलने हैं। चलिए आपको बताते हैं कितने बजे से शुरू होगा भारत का मैच। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, यह कारनामा करने वाले बन गए चौथे भारतीय

4 जून को भारत का पहला मैच

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत का पहला मुकाबला 4 जून को होने वाला है। इस मैच में भारत की विरोधी टीम आयरलैंड होने वाली है। इसके अलावा भारत को विश्व कप का दूसरा मुकाबला 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। विश्व कप का तीसरा मुकाबला भारत को यूएस के खिलाफ 12 जून को खेलना है। इसके बाद भारत के लिए विश्व कप का आखिरी लीग मैच 15 जून को होने वाला है। इस मैच में भारत के सामने कनाडा की टीम होने वाली है। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल का पुराना Video Viral, ‘कभी खाने तक के नहीं होते थे पैसे’

कितने बजे से शुरू होगा मैच

बता दें कि भारत के फैंस को निराश होने की कोई बात नहीं है। भारत के मुकाबले भले ही यूएस में होने वाले हैं, लेकिन फिर भी मैच की टाइमिंग भारतीय फैंस के सुविधानुसार ही रखा गया है। भारत के सभी 4 लीग मुकाबले शाम के 8:00 बजे से खेले जाएंगे। ऐसे में फैंस आसानी के साथ दिनभर में अपना सारा काम खत्म कर शाम को मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। इस टूर्नामेंट में दुनियाभर की कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है। विश्व कप में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि इसका फाइनल 30 जून को होने वाला है। भारत की पूरी कोशिश होगी कि जो काम आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में अधूरा रह गया था, उसे पूरा किया जा सके।


Topics:

---विज्ञापन---