T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में सुपर-12 राउंड समाप्त हो चुका है और सेमीफाइनल की चारों टीमें सिलेक्ट हो चुकी हैं। सुपर-12 स्टेज का आखिरी दिन काफी रोमांचक रहा। जहां एक तरफ नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम को हरा दिया वहीं पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
अभीपढ़ें–T20 World Cup 2022: ‘हर कोई पाकिस्तान और भारत को फाइनल में देखना पसंद करेगा’ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान
नीदरलैंड्स की टीम ने जीत के साथ जहां दक्षिण अफ्रीका को पहली बार टी20 में हराया, वहीं उसने वर्ल्ड कप के सभी समीकरण बिगाड़कर रख दिए। इसके बाद इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में जब भारत ने जिम्बाब्वे को हरा दिया तो नीदरलैंड की खुशी का ठिकाना न रहा, क्योंकि इस जीत के साथ उसने वह 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई कर गए थे। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए में संयुक्त रूप से किया जाएगा।
गौरतलब है कि आईसीसी के नियमानुसार टी20 वर्ल्ड 2022 के सुपर-12 स्टेज में दोनों ग्रुपों से शीर्ष पर रहने वाली चार-चार टीमों (कुल 8) को अगले टी20 वर्ल्ड कप के लिए सीधे एंट्री मिलनी थी। ऐसे में भारत की जीत से नीदरलैंड टीम की भी किस्मत खुल गई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल मिलाकर 20 टीमें भाग लेने वाली हैं।