T20 World Cup 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने कुल 16 खिलाड़ियों का नाम स्क्वाड के लिए जारी किया है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से टीम में शामिल किया गया है। इस ऐलान से पहले रोहित और विराट के स्क्वाड से बाहर होने की भी बात की जा रही थी, लेकिन दोनों दिग्गजों को फिर से जलवे बिखेरने का मौका दिया है। दूसरी ओर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल नहीं किया गया है। खिलाड़ी को चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है। इस कड़ी में सूर्यकुमार यादव की हेल्थ पर बड़ा अपडेट आया है। चलिए आपको बताते हैं सूर्या कब टीम में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11, रोहित-विराट का खेलना पक्का!
हर्निया से जूझ रहे हैं सूर्या
रोहित शर्मा जब ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 क्रिकेट में टीम के हिस्सा नहीं थे, इस दौरान सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई थी। इस दौरान सूर्या की कप्तानी का धार भी देखने को मिला था। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। सूर्या उस चोट से अभी तक नहीं उबर पाए हैं। यही कारण है कि सूर्या को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। अब सूर्या की हेल्थ पर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि सूर्या को हर्निया हो गया है और अब उनकी सर्जरी की जाएगी। इस कारण से उन्हें लंबे समय तक टीम से दूर रहना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: शाकिब अल हसन ने बीच राह फैन को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर हो रही है फजीहत
कब होगी सूर्या की वापसी
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर बुरी खबर है। बताया जा रहा है कि सूर्या आईपीएल 2024 के शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं। अपडेट आ रहा है कि सूर्या अगले 9 सप्ताह में ठीक हो जाएंगे और आईपीएल में खेलते भी नजर आएंगे, लेकिन कुछ मुकाबले में वह बाहर रह सकते हैं। इससे साफ है कि सूर्या टी20 विश्व कप में भी खेलते दिखेंगे। यह फैंस के लिए गुड न्यूज है की सूर्या टी20 विश्व कप खेलते दिखेंगे, लेकिन आईपीएल के कुछ मुकाबले मिस करने की खबर से फैंस को निराशा मिली होगी।