TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

‘टी20 विश्व कप के लिए विराट-रोहित को नहीं चुनना पागलपन…’ आंद्रे रसेल का बड़ा बयान, टीम इंडिया को दी सलाह

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलेंग या नहीं इसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही है।

Image Credit: Social Media
T20 World Cup 2024: वनडे विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार को आज तक कोई भुला नहीं पाया है। इसके बाद से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी क्रिकेट मैदान से दूर बने हुए है। जहां एक तरफ भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों में जुट गई है तो वहीं अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि क्या टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल पाएंगे? हालांकि इसको लेकर अभी तक विराट या रोहित की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। अब इसको लेकर वेस्टइंडीज टीम के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपनी राय सामने रखी है और टीम इंडिया को सलाह भी दी है। ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएंगे 45 भारतीय, BCCI की तरफ से आई बड़ी रिपोर्ट!

विराट-रोहित को लेकर रसेल की टीम इंडिया को सलाह

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक रोहित और विराट पर बहस को लेकर आंद्रे रसेल ने कहा कि "मुझे नहीं पता कि यह इतनी बड़ी बात क्यों है। सोशल मीडिया वास्तव में क्रिकेटरों की क्षमता पर सवाल उठाकर उनके रास्ते में आ सकता है। रोहित के पास अनुभव है और विराट विराट हैं, तो यह पागलपन होगा, अगर भारत ने टी20 विश्व कप के लिए इन दोनों को टीम में नहीं चुनती हैं। विश्व कप में अनुभव बहुत महत्वपूर्ण है। आप 11 युवा सैनिकों को युद्ध के मैदान में नहीं भेज सकते। मुझे लगता है कि जब दबाव के क्षण आते हैं, तो आपको बड़े खिलाड़ियों की जरूरत होती है।"

टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया खेलेगी महज 8 मैच

बता दें, अब टी20 विश्व कप 2024 में 6 महीने का ही समय बचा हुआ है। जिसको लेकर टीम इंडिया भी अपनी तैयारियों में जुट गई है। हालांकि टी20 विश्व कप 2024 से पहले टीम इंडिया को महज 8 टी20 इंटरनेशनल मैच ही खेलने को मिलेंगे। ऐसे में चयनकर्ता विश्व कप से पहले अपनी एर युवा टीम बनाना चाहती है। फिलहाल टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। जिसमे टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी खेल रहे है। ये युवा टीम इस सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन भी कर रही है। खासकर बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज काफी शानदार खेल दिखा रहे हैं।


Topics:

---विज्ञापन---