Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

T20 WC 2024: रोहित और पांड्या में से किसे मिलनी चाहिए कप्तानी? पूर्व क्रिकेटर ने बताया

T20 WC 2024: विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के कप्तान को लेकर अपडेट आया है। पूर्व क्रिकेटर ने बताया कि भारतीय टीम की कप्तानी किसे मिलनी चाहिए?

हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा, Image Credit- News 24
T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल जारी हो गया है। टूर्नामेंट का आगाज 2 जून से होने वाला है, जिसमें कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ है। सभी टीमों को 5-5 लीग मुकाबले खेलने हैं, लेकिन टी20 विश्व कप के लिए अभी तक भारतीय टीम के कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है। वहीं भारत का कप्तान कौन होगा, यह भी अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। इस बारे में पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि टी20 विश्व कप के लिए रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या में से किसे कप्तानी मिलनी चाहिए? ये भी पढ़ें:- Cheteshwar Pujara ने लगाई डबल सेंचुरी, इंग्लैंड सीरीज के लिए सेलेक्टर्स की बढ़ाई टेंशन

रोहित या पांड्या को मिलेगी कप्तानी

आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से ही रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं। रोहित शर्मा से कप्तानी छिनने की बात भी की जा रही थी, लेकिन अभी तक रोहित शर्मा से कप्तानी नहीं ली गई है। ऐसे में अब टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी चर्चा का विषय है। आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा से छीनकर हार्दिक पांड्या को सौंप दी गई। अब टीम इंडिया की कप्तानी भी रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पांड्या को सौंपने की चर्चा चल रही है। ये भी पढ़ें:-  AUS vs PAK: भारतीय संस्कृति में रंगे मोहम्मद रिजवान, एक रिएक्शन से चर्चा में आए

चोटिल हो गए थे हार्दिक पांड्या

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय से चोटिल हैं। वह विश्व कप के दौरान ही चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें कई सीरीज के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया। अब अफगानिस्तान के खिलाफ भी पांड्या की वापसी मुश्किल लग रही है। ऐसे में टी20 विश्व कप में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को ही मिलनी चाहिए। रोहित फिट भी हैं। विश्व कप के बाद कई अहम मुकाबले भी खेल चुके हैं। ऐसे में रोहित को एक बार फिर टी20 विश्व कप के लिए कप्तानी मिलनी चाहिए।


Topics:

---विज्ञापन---