T20 world cup final 2022: इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कमाल कर लिया है। फाइनल मुकालबे में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इंग्लैंड दूसरी बार विश्व विजेता बनी है। इस जीत के बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इंग्लैंड को बधाई दी है। विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में जीत का सेलिब्रेशन कर रहे बेन स्टोक्स की फोटो लगाई और लिखा कि कांग्रेचुलेशन इंग्लैंड..आप डिजर्व करते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले गए टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे, जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर 5 विकेट से खिताब अपने नाम कर लिया है।
अभीपढ़ें– PAK vs ENG: पाकिस्तान की हार का टर्निंग पॉइंट, शाहीन अफरीदी को इंग्लैंड के इस विकेट ने दे दिया बड़ा जख्म, देखें वीडियो
इंग्लैंड ने रचा इतिहास
फाइनल में पाकिस्तान को हराते हुए इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज टीम की बराबरी कर ली है। आपको बता दें कि टी 20 विश्वकप पर इंग्लैंड से पहले वेस्टइंडीज ने 2 बार कब्जा जमाया था। अब इंग्लैंड ने इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।