T20 World Cup 2022: पाकिस्तान को 4 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया सिडनी पहुंच गई है। यहां वह 27 तारीख को नीदरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी जाते दिखे। इस दौरान हार्दिक पांड्या अपने बेटे को गोद में लिए दिखे, जबकि विराट कोहली ने फैंस को थंब दिखाया। कुछ खिलाड़ी एयरपोर्ट पर फैंस से भी मिले।
टीम इंडिया ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेला। इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली जीत के हीरो रहे, उन्होंने 53 गेंद पर 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। मैच के बाद मंगलवार के दिन टीम इंडिया मेलबर्न से रवाना होकर सिडनी पहुंच गई है।
टी20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार)