AFG vs SL: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जा रहा है। ये मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर अफगानिस्तान ने बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच को जीतकर श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस में बने रहना चाहेगी।
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (wk), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, प्रमोद मदुशन, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिता
अभीपढ़ें– IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर विराट-रोहित व अन्य खिलाड़ियों को क्यों दिया गया आराम? चीफ सिलेक्टर ने बताई वजहअफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्ला गुरबाज (wk), इब्राहिम जादरान, उस्मान गनी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (c), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद मलिक, फजलहक फारूकी
अफगानिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद समाप्त
श्रीलंका और अफगानिस्तान सुपर 12 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अफगानिस्तान तो अभी तक एक जीत दर्ज नहीं कर पाई है, दरअसल टीम की किस्मत खराब रही क्योंकि इसके दो मैच तो बारिश में धुल गए। 2 अंकों के साथ टीम सबसे नीचे है। इस टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की गुंजाइश लगभग खत्म हो गई है।
अफगानिस्तान और श्रीलंका के इस मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। मोबाइल यूजर्स हॉटस्टार ऐप के साथ जियो टीवी जैसी मोबाइल लाइव टीवी ऐप पर भी मैच देख सकते हो।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें