Suryakumar Yadav World Record Fastest 3000 T20I Runs: भारत के टी-20 इंटरनेशनल कप्तान सूर्यकुमार यादव गेंदों के हिसाब से इस फॉर्मेट में 3000 रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये अचीवमेंट शनिवार 31 जनवरी 2026 को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20I सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में 63 रनों की तूफानी पारी के दौरान हासिल की.
इस बल्लेबाज का तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड
सूर्यकुमार ने भारत की पारी के 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर ये मुकाम हासिल किया, उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन को चौका लगाकर 34 रन बनाए और 3,000 रन का आंकड़ा पार किया. उन्होंने ये मुकाम 1,822 गेंदों में हासिल किया, जो T20I इतिहास में सबसे तेज़ है, उन्होंने यूएई के बल्लेबाज मोहम्मद वसीम को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने ये कारनामा करने के लिए 1,947 गेंदें ली थीं.
---विज्ञापन---
3000 T20I रन बनाने वाले तीसरे भारतीय
इस अचीवमेंट के साथ 35 साल के सूर्यकुमार यादव टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय भी बन गए हैं, वो रोहित शर्मा (4231 रन) और विराट कोहली (4188 रन) के साथ इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. सूर्या का ये फॉर्म आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी फायदेमंद हो सकता है जिसमें टीम इंडिया टॉफी डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें- इन 5 जुड़वां क्रिकेटर्स ने खेला इंटरनेशनल मैच, एक ट्विंस के नाम हुआ टी20 वर्ल्ड कप
T20I में सूर्या के आंकड़े
अपने 104वें टी-20 इंटरनेशनल मैच में खेलते हु सूर्यकुमार यादव ने अब 98 पारियों में 36.95 की औसत और 165.48 के स्ट्राइक रेट से 3,030 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 24 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं, जिसमें उनका करियर का हाईएस्ट स्कोर 117 रन है.
T20I में सबसे तेज 3,000 रन (गेंदों के हिसाब से)
1,822 सूर्यकुमार यादव*
1,947 मुहम्मद वसीम
2,068 जोस बटलर
2,077 आरोन फिंच
2,113 डेविड वॉर्नर