Suryakumar Yadav Injury Update Funny Video: भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज और टी20 के किंग सूर्यकुमार यादव इस वक्त इंजर्ड हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में उनका पैर मुड़ गया था। इसके बाद उनके ग्रेड 2 का लिगामेंट टीयर हुआ है। अब खबरें ऐसी आ रही हैं कि वह फरवरी के पहले हफ्ते तक फिट हो पाएंगे। इसके बाद उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। यानी 11 जनवरी से शुरू होने वाली अफगानिस्तान सीरीज से उनका बाहर होना तय है। अब इसी बीच शनिवार शाम सूर्या ने इंस्टाग्राम पर अपना लंगड़ाते हुए वीडियो शेयर किया जिसमें वह छड़ी के सहारे चल रहे थे। इसके पीछे उन्होंने जो डायलॉग गया वो काफी फनी था।
SKY का खास अंदाज
सूर्या अक्सर अपने हंसमुख अंदाज के लिए जाने जाते हैं। इसलिए अपने दर्द का भी उन्होंने खास अंदाज में वेलकम किया अक्षय कुमार, अनिल कपूर और नाना पाटेकर की फेमस फिल्म वेलकम के डायलॉग से। "मेरी एक टांग नकली है, मैं हॉकी बहुत बड़ा खिलाड़ी था...एक दिन उदय भाई को मेरी किसी बात पर गुस्सा आया उन्होंने मेरी ही हॉकी स्टिक से मेरी टांगों के चार तुकड़े कर दिए...।" यह डायलॉग सभी ने सुना होगा और सूर्या ने इसे बैकग्राउंड में डालकर अपना इंजरी अपडेट दिया।
उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि अगर सीरियस नोट पर बात करें तो इंजरी कभी मजाक नहीं होती हैं। लेकिन मैं इससे उभरूंगा और वादा करता हूं कि वापसी करूंगा। मैं कुछ ही समय में पूरी तरह फिट होकर आ जाउंगा। तब तक उम्मीद करता हूं आप सभी हॉलिडे सीजन एनजॉय करें और हर दिन छोटी-छोटी खुशियां ढूंढेंगे। उनके इस वीडियो पर फैंस उनके जल्दी फिट होने की कामना कर रहे हैं। वहीं उनकी पत्नी देविशा शेट्टी ने भी इस पर इमोजी शेयर करते हुए उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की ताकत दी।