TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

IND vs NZ: ‘वह 95 रनों पर आउट हो गए लेकिन..’ सेमीफाइनल से पहले गावस्कर की कुलदीप को चेतावनी

IND vs NZ: वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने कुलदीप यादव को केन विलियमसन की दी चेतावनी।

Image Credit: Social Media
ODI World Cup 2023 IND vs NZ: विश्व कप 2023 में पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। एक तरफ है टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भारत जिसने अपने सभी लीग मैच जीते है तो वहीं दूसरी तरफ वो न्यूजीलैंड है जिसने साल 2019 के विश्व कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हराया था। अब पुराने आंकड़े को देखते हुए टीम इंडिया की थोड़ी बहुत टेंशन जरूर बढ़ी है। वहीं, दूसरी तरफ टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव को चेताया है। ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: टेंशन में टीम इंडिया! नॉकआउट मुकाबलों में खामोश रहता है विराट का बल्ला

विलियमसन को लेकर गावस्कर ने कुलदीप को चेताया

न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने आईसीसी विश्व कप 2023 के केवल तीन मैचों में भाग लिया। जिसमे उन्होंने 93.50 की औसत के साथ 187 रन बनाए हैं। विश्व कप सेमीफाइनल से पहले एक बार फिर फिट विलियमसन के बारे में बात करते हुए भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि न्यूजीलैंड के कप्तान जानते हैं कि भारतीय गेंदबाजों, खासकर स्पिनर कुलदीप यादव से कैसे निपटना है। इस टूर्नामेंट के पिछले मैच में जब भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी तो कुलदीप थोड़े महंगे साबित हुए थे। गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए बताया कि "विलियमसन बहुत महान खिलाड़ी है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह बड़े ब्रेक से बाहर आया है और उसने रन बनाए हैं। जरूरत पड़ने पर टर्न को कम करने के लिए वह पिच के नीचे जाने के लिए अपने पैरों का बहुत अच्छी तरह से उपयोग करता है वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है। मुझे नहीं लगता कि वह कुलदीप को खिलाने को लेकर परेशान होंगे। उसे पता होगा कि उससे कैसे निपटना है। यदि आवश्यक हो तो वह कुलदीप पर बाउंड्री नहीं मारना चाहेंगे।" आगे उन्होंने कहा कि, किसी भी बल्लेबाज के लिए प्रति ओवर छह रन एक अच्छा स्कोरिंग रेट है, इसलिए वह ऐसा करने की कोशिश करेगा। जब बाउंड्री बॉल आती है, तो वह बाउंड्री बॉल को हिट करेगा। हमने विलियमसन के अधिक जोखिम लेने की उसकी इच्छा देखी है। भले ही वो पाकिस्तान के खिलाफ 95 रनों पर आउट हो गए थे लेकिन हमने देखा था कि उन्होंने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की थी और वह शायद कुलदीप यादव के खिलाफ भी ऐसा करने की कोशिश करेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---