Sunil Gavaskar on Virat Kohli Future: विराट कोहली की वनडे में वापसी को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज द्वारा कोहली ने टीम इंडिया की जर्सी में वापसी की. 8 महीनों बाद वो भारत के लिए खेलते हुए नजर आए लेकिन उनके लिए ये कमबैक कुछ खास नहीं रहा. लगातार दो मैचों में वो शून्य पर आउट हो गए. कोहली जब एडिलेड वनडे में आउट हुए थे, तो फैंस ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दी थी और कोहली ने भी ग्लव्ज ऊपर करके इशारा किया था. इसके बाद से उनके रिटायरमेंट की अफवाहें सोशल मीडिया पर सामने आ रही है. अब दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने इसपर बात की है.
विराट कोहली को लेकर गावस्कर का बड़ा बयान
एक शो के दौरान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के रिटायरमेंट की अफवाहों पर बात की. उन्होंने बताया कि कोहली इस तरह से संन्यास नहीं लेंगे और उनका लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप होगा. सुनील गावस्कर ने कहा, 'वो जरूर सिडनी में खेलेंगे. कोहली वैसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो आसानी से हार मानते हैं. क्या आपको लगता है कि वो दो 0 बनाने के बाद करियर का अंत करेंगे? बिल्कुल नहीं. वो अच्छे प्रदर्शन के साथ बाहर जाएंगे. ऐसा कोई इशारा नहीं हुआ था. सिडनी के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर वनडे होंगे. आने वाले समय में काफी वनडे मैच हैं. मुझे लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए 2027 का वनडे वर्ल्ड कप अगला टारगेट है.'
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- IND-W vs NZ-W: टीम इंडिया की रन मशीन स्मृति मंधाना! शतक के साथ बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड
---विज्ञापन---
कोहली के इशारे पर क्या बोले गावस्कर?
विराट कोहली ने आउट होने के बाद फैंस की ओर इशारा किया था. सुनील गावस्कर ने इसपर बात करते हुए बताया कि ये रिटायरमेंट का हिंट नहीं था. उन्होंने कहा, 'नहीं. आप उस इशारे पर मत जाइए. जब वो बल्लेबाजी करने आए, तो उन्हें शानदार अंदाज में सम्मान मिला. वहां भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई समर्थकों ने उनका अभिनंदन किया. खासकर ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने उनके लिए तालियां बजाई और कोहली ने उसे स्वीकार किया. जब खिलाड़ी बाहर जाते हैं, तो मेंबर्स वहां होते हैं. मेंबर्स मतलब वो लोग, जो टेस्ट या फर्स्ट फ्लास क्रिकेट खेले हैं. कोहली ने उन्हें इशारा किया. आप ज्यादा गहराई में मत जाइए.'
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: शुभमन गिल की इन 3 गलतियों से हारी टीम इंडिया? ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे उठाया फायदा