TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Cape Town Test: पूर्व कप्तान ने बताई धांसू प्लेइंग11, 2 मैच विनर खिलाड़ियों की हुई वापसी

Sunil Gavaskar Chose Playing 11 for the 2nd Test Match: केपटाउन टेस्ट के लिए सुनील गावस्कर ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी की है।

भारतीय टीम। (Social Media)
Sunil Gavaskar Chose Playing 11 for the 2nd Test Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला तीन जनवरी से सात जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। अफ्रीकी टीम की कोशिश रहेगी कि वह इस मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाए। वहीं मेहमान टीम भारत की मंशा रहेगी कि वह इस मैच को जीतकर प्रतिष्ठित सीरीज को 1-1 की बराबरी के साथ समाप्त करे। ऐसे में दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला आगामी मुकाबला बेहद अहम हो गया है। केपटाउन टेस्ट से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। पूर्व कप्तान की टीम में दो बड़े बदलाव नजर आ रहे हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को अपनी टीम में शामिल किया है। अब आप सोच रहे होंगे कि इन दोनों खिलाड़ियों के बदले उन्होंने किन दो क्रिकेटरों को बाहर का रास्ता दिखाया है, तो इसमें रविचंद्रन अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन पहले टेस्ट मुकाबले में बेहद औसत रहा था। यह भी पढ़ें- IPL 2024: लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम से एक और दिग्गज का कटा पत्ता, सामने आई इमोशनल पोस्ट गावस्कर ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी रोहित शर्मा को कप्तान के रूप में चुना है। इसके अलावा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर रखी है। राहुल पिछले काफी समय से टीम में विकेटकीपिंग की भूमिका को अच्छे तरीके से निभा रहे हैं। सुनील गावस्कर द्वारा चुनी गई भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जासयवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और मोहम्मद सिराज।


Topics:

---विज्ञापन---