TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

‘उनकी बॉडी लैंग्वेज टेस्ट मैच वाली नहीं थी’, स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस इंग्लिश क्रिकेटर को बताया एशेज का विलेन

Stuart Broad Criticises Gus Atkinson: स्टुअर्ट ब्रॉड ने मौजूदा एशेज सीरीज में इंग्लैंड की हार के लिए तेज गेंजबाज गस एटकिंसन को जिम्मेदार ठहराया है. बता दें कि एटकिंस चोट की वजह से सिडनी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं.

Stuart Broad On Gus Atkinson: स्टुअर्ट ब्रॉड ने एशेज 2025-26 के दौरान तेज गेंदबाज गस एटकिंसन के बेहद खराब प्रदर्शन पर अपनी निराशा जताई, जिसमें इंग्लैंड फाइनल टेस्ट के लिए सिडनी जा रहा है और स्कोर 1-3 है. राइट-आर्म सीमर से ये उम्मीद की जा रही थी कि वो अहम रोल निभाएंगे क्योंकि इंग्लैंड 2018 में अपने मेन ऑपोनेंट को एशेज वापस करने के बाद इसे फिर से जीतने की कोशिश कर रहा था.

3 मैचों में सिर्फ 6 विकेट

गस एटकिंसन ने 3 टेस्ट मैच खेले और सिर्फ 6 विकेट लिए, औसत 47.33 और स्ट्राइक रेट 73 के साथ. उन्होंने मेलबर्न में चौथे टेस्ट के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट झेली और इसके बाद उन्हें 5वें मैच से बाहर कर दिया गया. ब्रॉड ने कहा कि उन्हें एटकिंसन की तेज गेंदबाजी क्षमता पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन उन्होंने उन्हें रेड-बॉल फॉर्मेट में बेहतर बॉडी लैंग्वेज दिखाने की सलाह दी.

---विज्ञापन---

बॉडी लैंग्वेज पर सवाल

ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा, 'एटकिंसन में अमेजिंग खासियत है. वो अभी भी गेंद से औसतन 25 से कम के आंकड़े रखते हैं, वो सीम को हिला सकते हैं, स्विंग कर सकते हैं, लंबा कद है, लगातार परफॉर्म करते हैं, लेकिन उनकी बॉडी लैंग्वेज टेस्ट मैच के गेंदबाज जैसी नहीं है. इस पर उन्हें काम करने की जरूरत है.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें –RCB की इस वुमेन क्रिकेटर के सम्मान में कपल ने रखा बेटी का नाम, WPL खिलाड़ी अब बेबी गर्ल को भेजेंगी गिफ्ट

'आपको हावी होना चाहिए'

पूर्व इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने कहा, 'जब आप उन टीमों के खिलाफ खेल रहे हों जिन्हें आपको मात देनी चाहिए और जिन पर आपको हावी होना चाहिए, तब ये ज्यादा मायने नहीं रखता, लेकिन टॉप टीमों के खिलाफ ये अहम हो जाता है, इसलिए सुधार के एरियाज में उनकी खासियत या दबाव सहने की मानसिक क्षमता नहीं, बल्कि अपनी टीम को ये बताना शामिल है कि आप इस ग्रुप को लीड कर रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- IPL खेल चुके पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटर के घर से आई दुखभरी खबर, 13 साल के भाई का हुआ निधन

टाईगर वुड्स की दी मिसाल

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने ब्रॉड ने एटकिंसन को ये सलाह भी दी कि उन्हें विपक्षी बल्लेबाजों को यह नहीं दिखाना चाहिए कि वो उनके बल्लेबाजी करने के तरीके से किसी तरह के प्रेशर में हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने टाईगर वुड्स के बारे में एक आर्टिकल पढ़ा था, जो गोल्फ खेलते समय कभी भी जमीन की तरफ नहीं देखते थे. उनकी आंखें हमेशा क्षितिज से ऊपर रहती थीं, जो बॉडी लैंग्वेज के लिए सचमुच में मजबूत है. जब मैं दबाव में होता या स्ट्रगल कर रहा होता, तो मैं अपनी आंखों को क्षितिज से ऊपर रखता क्योंकि फिर कोई ये नहीं बता सकता कि मैंने अच्छा या खराब गेंद डाली. आप लगातार संघर्ष में रहते हैं, और आपका ऑपोनेंट ये महसूस नहीं कर सकता कि वो आपके ऊपर हावी हो रहे हैं.'


Topics:

---विज्ञापन---