TrendingVenezuelaTrumpmamata banerjee

---विज्ञापन---

स्टीव स्मिथ बने एशेज के सेंचुरी किंग, इंग्लिश दिग्गज का रिकॉर्ड चकनाचूर, लेकिन डॉन ब्रेडमैन अब भी आगे

Most Century In Ashes: स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट में शानदार शतक लगाकर अपने एशेज की विरासत को और मजबूत किया, और इस सीरीज के इतिहास में में सबसे ज्यादा हंड्रेड लगाने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. उन्होंने जैक हॉब्स का रिकॉर्ड तोड़ा, और अब वो सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन से पीछे हैं.

Steve Smith 2nd Most Century In Ashes: सिडनी टेस्ट में स्टीव स्मिथ का शतक अपने आप में काफी खास है, क्योंकि उन्होंने इस सेंचुरी के साथ इंग्लैंड के लेजेंड क्रिकेटर जैक हॉब्स को पीछे छोड़ दिया. ये स्मिथ का 13वां एशेज शतक है, अब वो इस फेमस सीरीज के इतिहास में सबसे ज्यादा सैंकड़ा लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए है.

अब सिर्फ ब्रैडमैन से पीछे

अपने इस शतक के साथ स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के महान बल्लेबाज जैक हॉब्स के आगे निकल गए, जिन्होंने 1908 और 1930 के बीच 12 शतक लगाए थे. ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान अब सिर्फ महान सर डॉन ब्रैडमैन के पीछे हैं, जिन्होंने 37 एशेज टेस्ट में 19 शतक बनाए थे. हालांकि ब्रेडैन का रिकॉर्ड तोड़ा अभी इतना आसान नहीं लग रहा.

---विज्ञापन---


एशेज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

रैंकखिलाड़ी का नामदेशमैचशतक
1डॉन ब्रैडमैनऑस्ट्रेलिया3719
2स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया4113
3जैक हॉब्सइंग्लैंड4112
4स्टीव वॉऑस्ट्रेलिया4510
5डेविड गोवरइंग्लैंड389
6वैली हैमंडइंग्लैंड339

---विज्ञापन---

दर्शकों ने बजाई तालियां

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 110वें ओवर में जैकब बेथेल का सामना करते हुए, स्टीव स्मिथ ऑफ स्टंप के बाहर कदम रखते हुए गेंद को लैप-पुल करके आखिर में 3 रन बनाकर खेला, जिसके बाद सिडनी के फैंस ने खड़े होकर तालियां बजाईं और उन्होंने भी अपनी 37वीं टेस्ट सेंचुरी पूरी करने के बाद बैट उठाकर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू कप्तान 129 रन बनाकर नाबाद थे.

सचिन से कितने पीछे

इस अचीवमेंट ने स्टीव स्मिथ को इंटरनेशनल टेस्ट सेंचुरी में बढ़त बनाने में मदद मिली, जिसमें सिर्फ सचिन तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41), जो रूट (41) और कुमार संगकारा (38) ही पहले ही आगे हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि मॉर्डन टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ कितने महान खिलाड़ी हैं.


Topics:

---विज्ञापन---