Star Sport T20 Team 2023: हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स ने साल 2023 की वनडे टीम का ऐलान किया था, जिसमें 8 भारतीय और तीन विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी गई थी। अब स्टार स्पोर्ट्स ने वोटिंग के जरिए साल 2023 की टी20 टीम चुनी है। जिसमे विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल पाई है। जबकि चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम में जगह मिली है। जगह मिलने के साथ-साथ सूर्यकुमार को इस टीम का कप्तान भी चुना गया है। इस टीम में 5 भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई है।
वोटिंग के आधार पर चुनी गई टी20 टीम
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा चुनी गई टी20 टीम को लेकर नियम साफ था कि जिस खिलाड़ी को ज्यादा वोट मिलेंगे, वो टीम में शामिल होगा। साल 2023 की टी20 टीम को लेकर हैरानी की बात ये है कि इसमे मोहम्मद शमी भी अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे। जबकि मोहम्मद शमी ने साल 2023 में एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। हालांकि वनडे विश्व कप 2023 में मोहम्मद शमी ने काफी शानदार गेंदबाजी की थी। शमी ने इस टूर्नामेंट में सबसे कम मैच खेलकर सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम किए थे। शमी ने विश्व कप 2023 के दौरान 24 विकेट हासिल किए थे।
ये भी पढ़ें:- AUS vs PAK: मिचेल स्टार्क ने पूरा किया अपना वादा, नन्हे फैंस को दिया खास गिफ्ट; Video Viral
साल 2023 में टी20 क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन
शुभमन गिल ने साल 2023 में 13 टी20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 312 रन बनाए है। यशस्वी जायसवाल ने 15 मैचों में 430 रन बनाए है। सूर्यकुमार यादव ने 18 मैचों में 733 और रिंकू सिंह ने 12 मैचों में 262 रन बनाए है। इस टीम में एक चौंकाने वाली बात ये भी रही कि फैंस ने हार्दिक पांड्या को ही टीम में नहीं चुना। जबकि हार्दिक को भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
स्टार स्पोर्ट्स द्वारा चुनी गई टी20 टीम इस प्रकार है
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, रिंकू सिंह, इमाद वसीम, राशिद खान, मोहम्मद शमी, शाहीन अफरीदी और जेसन बेहरेनडोर्फ।